Hera Pheri 3 में विलेन बनेगा ये एक्टर, कन्फर्म हुआ नाम

Hera Pheri 3 Villain: जानकारी मिल चुकी है कि हेरा फेरी 3 में विलेन का किरदार कौन निभाएगा|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-05 14:27 IST

Hera Pheri 3 Villain

Hera Pheri 3 Villain: हेरा फेरी के तीसरे सिक्वल के साथ मेकर्स बहुत ही जल्द वापसी करने वाले हैं, जी हां! जैसा कि आप जानते हैं कि हेरा फेरी 3 का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है, इसके साथ ही डायरेक्टर साहब ने यह भी पर्दा उठा दिया कि हेरा फेरी 3 में पुरानी स्टार कास्ट ही नजर आएंगी, वहीं अब इसी बीच के और दिलचस्प जानकारी मिल चुकी है, जिसे सुन दर्शकों के चेहरे खिल उठेंगे, दरअसल पता चल गया है कि हेरा फेरी 3 में विलेन का किरदार कौन निभाएगा, चलिए फिर बताते है।

हेरा फेरी 3 का विलेन (Hera Pheri 3 Villain)

निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन पर अनाउंस किया था कि वे बहुत ही जल्द हेरा फेरी 3 लेकर आएंगे, यानी कि एक बार फिर दर्शकों को राजू, बाबू भैया और श्याम की कहानी देखने को मिलेगी। जी हां!हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि हेरा फेरी 3 के विलेन को भी कास्ट कर लिया गया है। हेरा फेरी 3 में जो विलेन का किरदार निभायेंगे वे गुलशन ग्रोवर हैं। अभिनेता गुलशन ग्रोवर का नाम फाइनल हो गया है।


गुलशन ग्रोवर ने हेरा फेरी 3 में विलेन का किरदार निभाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं हेरा फेरी 3 के लिए बहुत अधिक उत्साहित हूं । मैं प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से बहुत बार मिल चुका हूं और स्क्रिप्ट भी सुन चुका हूं, अभी मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता, बस इतना कह सकता हूं कि कबीरा का नकारात्मक शेड देखने को मिलेगा, साथ ही पॉजिटिव भी।" गुलशन ग्रोवर ने तो साफ तौर पर मुहर लगा दी है कि वे हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे। याद दिला दें कि गुलशन ग्रोवर हेरा फेरी के पहले पार्ट में विलेन का किरदार निभा चुके हैं।

हेरा फेरी 3 कब होगी रिलीज (Hera Pheri 3 Release Date)

हेरा फेरी 3 की टीम में अभिनेत्री तब्बू भी जुड़ चुकीं हैं, उन्होंने बीते दिन ही हिंट दिया था कि वे भी फिल्म में शामिल होंगी। प्रियदर्शन की निर्देशन में बनने जा रही फिल्म का अभी प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है, 2025 में स्क्रिप्टिंग से लेकर प्री प्रोडक्शन का काम होने के बाद 2026 में शूटिंग शुरू होगी और 2026 के अंत तक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।

Tags:    

Similar News