Bigg Boss 18 से Chum Darang का हुआ एविक्शन, सामने आया वीडियो देखें
Bigg Boss 18 Chum Darang Eviction: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे के बाद चुम दरांग का हुआ एविक्शन सामने आया वीडियो;
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में फिनाले वीक चल रहा है। घर में कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन के एविक्शन के बाद तो वहीं Bigg Boss 18 में प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें घरवालों को मीडिया के तीखें सवालों का जवाब देना होगा। प्रेस-कॉफ्रेंस के दौरान मीडिया ने ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुम दरांग, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर से कई सारे ऐसे सवाल पूछे हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे। तो वहीं इन सब खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है चुम दरांग Bigg Boss 18 से एविक्ट हो गई हैं।
बिग बॉस 18 चुम दरांग का हुआ एविक्शन वीडियो वायरल (Bigg Boss 18 Chum Darang Evicted This Week Video Viral)-
बिग बॉस 18 में इस वीक फिनाले हैं। तो वहीं Bigg Boss 18 में अभी घर में 7 कंटेस्टेंट हैं, जिनमे से केवल 5 कंटेस्टेंट ही फिनाले में जाएंगे। जिसकी वजह से इस हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में मिड-वीक एविक्शन होगा। जिसमें सबसे ज्यादा चांस चुम दरांग, ईशा सिंह और चुम दरांग का है। तो वहीं इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जिसमें सारा आरफिन और आरफिन खान नजर आ रहे हैं। रिपोर्टर सारा और आरफिन से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपको पता है कि चुम दरांग का एविक्शन हो चुका है। जिसके बाद सारा और आरफिन के चेहरे का रंग उड़ जाता है। और वो कहते हैं कि ऐसा कब हुआ क्या ये ऑफिशिल है जिसपर रिपोर्टर कहती हैं कि हाँ लेकिन अभी वो बाहर नहीं आई हैं। अब ये खबर कितनी सच्च है ये बता पाना मुश्किल है क्योंकि इसके बारे में अभी किसी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
वैसे अभी तक चुम दरांग घर में मौजूद हैं और मीडिया के सवालों का जवाब दे रही हैं। मीडिया ने चुम और करणवीर मेहरा के कंबल वाले वीडियो पर भी सवाल उठाया है। तो वहीं करणवीर मेहरा से पूछा है कि वो खुद के लिए क्यों नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा मीडिया ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग से और भी कई सारे तीखे सवाल पूछे हैं।