Bigg Boss 18 Update: शिल्पा ने दिया विवियन को धोखा, करणवीर मेहरा को बनाया विनर

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डिसेना को धोखा दे दिया है, आइए बताते हैं कैसे।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-12 17:20 IST

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 वीकेंड के वॉर एपिसोड में खूब मजाक मस्ती होने वाली है, घर में आए गेस्ट कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करेंगे, साथ ही उनका मनोरंजन भी करेंगे। कुल मिलाकर वीकेंड के वॉर का एपिसोड फुल धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इसके अगले वीकेंड के वॉर में तो बिग बॉस के विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा। इसी बीच अब बिग बॉस कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डिसेना को धोखा दे दिया है, आइए बताते हैं कैसे।

शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डिसेना को दिया धोखा (Bigg Boss 18 Upcoming)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें शिल्पा शिरोडकर यह खुलासा कर रहीं हैं कि वे करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना में किसे विनर बनाना चाहतीं हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि बिग बॉस में इस वीकेंड के वॉर पर घर में कई गेस्ट नजर आएंगे, वहीं कृष्णा अभिषेक भी अपनी बीवी कश्मीरा शाह के साथ बिग बॉस के घर में जाएंगे, और घरवालों संग जमकर मस्ती करेंगे। इसी दौरान एक गेम में शिल्पा शिरोडकर विवियन डिसेना को धोखा देते दिखाई देती हैं।


बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की बात करें तो कृष्णा अभिषेक और करिश्मा शाह घर के अंदर जाती हैं और घरवालों के साथ एक गेम खेलते हैं। कृष्णा और करिश्मा दो कंटेस्टेंट्स को बैठाते हैं और तीसरे से सवाल पूछते हैं, जवाब जिसके पक्ष में होता है, उसका चेहरा सामने रखी आटे से भरी प्लेट डिप करना होता है। इस गेम के लिए शिल्पा शिरोडकर के साथ विवियन और करणवीर मेहरा को दोनों बुलाते हैं, करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना बैठते हैं, जबकि शिल्पा खड़ी रहतीं हैं, इसी दौरान जब कृष्णा पूछते हैं कि वे विवियन या करणवीर में किसे विनर बनाना चाहतीं हैं, इसके जवाब में शिल्पा करणवीर का चेहरा आटे में डालती हैं, इससे साफ है कि शिल्पा विवियन को नहीं, बल्कि करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 का विनर बनाना चाहतीं हैं। यहां देखें प्रोमो -

Tags:    

Similar News