Bigg Boss 18: चाहत पांडे के बाद इन प्रतियोगियों का होगा मिड वीक एविक्शन
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में फिनाले वीक चल रहा है, तो वही इस हफ्ते बिग बॉस में मिड वीक एविक्शन होगा;
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अंतिम सप्ताह चल रहा है. इस सप्ताह 2 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन हुआ है.जिसमें चाहत पांडे का एविक्शन बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) वीकेंड के पर हुआ है.तो वही श्रुतिका अर्जुन का निष्कासन घर में आई जनता के वोट के आधार पर हुआ है। अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में 7 प्रतियोगी बचे हुए हैं जिसमें से केवल 5 प्रतियोगी ही फिनाले में जाएंगे. चलिए जानते हैं इस वीक कौन कौन से प्रतियोगी Bigg Boss 18 से बेघर होंगे ।
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते होगा निष्कासन (Bigg Boss 18 Eviction This Week)-
बिग बॉस 18 में इस सप्ताह फिनाले का आयोजन किया जाएगा.जब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरुआत हुई थी Bigg Boss 18 में 18 प्रतियोगी आए थे. तो वही बाद में 5 वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी थे। जिनका एविक्शन हो गया. अब जाकर Bigg Boss 18 में 7 प्रतियोगी रह गए हैं। जिनके नाम चुम दरांग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा,रजत दलाल, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा हैं।
बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) फिनाले वीक में केवल 5 प्रतियोगी ही जाएंगे. और उनमें से कोई एक ही प्रतियोगी विजेता बनेगा। जिस तरह से इस वीक एविक्शन हुआ और दिग्विजय सिंह राठी का एविक्शन हुआ था। दर्शक काफी ज्यादा नाराज थे, उनका कहना है कि चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन कि जगह ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर और चुम को जाना चाहिए। तो वही इस सप्ताह मध्य सप्ताह में Chum Darang एविक्ट हो सकती हैं। उनके बाद ईशा सिंह या शिल्पा शिरोडकर एविक्ट हो सकती हैं, तो वही फिनाले में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा जाएंगे. इनमें से कोई एक प्रतियोगी विजेता होगा।
19 जनवरी 2025 को बिग बॉस 18 का फिनाले है। जिस दिन बिग बॉस 18 का विनर मिल जाएगा। अभी तक विनर की रेस में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत का नाम सामने आ रहा है.