Bigg Boss 18 Winner: फिनाले से पहले सलमान खान ने किया विनर का ऐलान, जानिए कौन बनेगा बिग बॉस का विनर

Bigg Boss 18 Winner Name: वीकेंड के वॉर एपिसोड में सलमान खान ने खुद रिवील कर दिया है कि बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार कौन होगा, आइए बताते है कि सलमान खान ने क्या कहा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-12 09:38 IST

Bigg Boss 18 Winner

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय है, जी हां! एक हफ्ते बाद दर्शकों को पता चल जायेगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का हकदार कौन होगा। हालांकि ग्रैंड फिनाले से पहले दर्शकों के बीच बज बनना शुरू हो गया है कि बिग बॉस की ट्रॉफी कौन जीतेगा। वहीं अब वीकेंड के वॉर एपिसोड में सलमान खान ने खुद रिवील कर दिया है कि बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार कौन होगा, आइए बताते है कि सलमान खान ने क्या कहा।

बिग बॉस 18 का विनर होगा कौन (Bigg Boss 18 Winner Name)

बिग बॉस 18 में इस वीकेंड के वॉर (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) पर भी खूब मजाक मस्ती हुई, साथ ही हमेशा की तरह कुछ कंटेस्टेंट्स की सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा। जी हां! इस वीक गेस्ट के रूप में बिग बॉस के घर में रवीना टंडन के साथ ही उनकी बेटी राशा थडानी और अमन देवगन अपनी फिल्म Azaad को प्रमोट करने पहुंचें थे। इसी के साथ घर में कुछ क्रिकेटर भी आएंगे। वहीं इस वीक दो कंटेस्टेंट घर से आउट भी हुए, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन का बिग बॉस का सफर इस हफ्ते खत्म हो गया।


इन सब धमाके के बीच सलमान खान ने बिग बॉस 18 के विनर (Bigg Boss 18 Winner) के नाम को लेकर हिंट भी दे दिया। जी हां! सलमान खान ने वीकेंड के वॉर पर बातों बातों में कह दिया कि रजत दलाल बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत सकते हैं, इतना ही नहीं, उन्होंने घर के बाकी सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, लेकिन रजत दलाल की नहीं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चर्चा होने लग गई है कि क्या रजत दलाल ही बिग बॉस 18 का विनर बनेंगे, क्योंकि एल्विश यादव, सारा अरफीन खान, यामिनी मल्होत्रा जैसे कंटेस्टेंट्स भी बाहर निकलकर रजत को ही सपोर्ट कर रहें हैं। बहुत सी ऑडियंस भी रजत दलाल को सपोर्ट कर रही है, ऐसे में हाई चांसेज हैं कि रजत दलाल बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाएं।

Tags:    

Similar News