Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में ये कंंटेस्टेंट होगा बाहर, वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे
Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंंटेस्टेंट में से कौन-सा कंटेस्टेंट इस वीक एविक्ट होगा
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में जहाँ पिछले हफ्ते डबल एविक्शन होना था। लेकिन वाइल्ड कार्ड के रूप में आई अदिति मिस्त्री के एविक्ट होने की वजह से वीकेंट के वॉर पर होने वाले दूसरे एविक्शन को रोक दिया गया। जिसकी वजह से बिग बॉस 18 में एक ही एविक्शन हुआ। तो वहीं अब जाकर इस हफ्ते भी बिग बॉस 18 में घर से बेघर होने के लिए कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया गया है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कंटेस्टेंट में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिनके बारे में पहले ही वोटिंग ट्रेंड से अंदाजा लगाया जा चुका है कि वो इस हफ्ते घर से एविक्ट हो जाएंगे। चलिए जानते हैं इस हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से कौन-सा कंटेस्टेंट बेघर हो सकता है।
बिग बॉस 18 एविक्शन टुडे (Bigg Boss 18 Eviction Today)-
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते टाइम गॉड बनी ईशा सिंह को स्पेशल पॉवर दी गई थी। जिसका प्रयोग करते हुए ईशा सिंह ने अपने करीबी दोस्त विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा के साथ यामिनी मल्होत्रा को सेव कर लिया। जबकि ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाने में मद्द करने वाली कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोड़कर का उन्होंने साथ नहीं दिया। जिसकी वजह से शिल्पा शिरोड़कर और करण वीर मेहरा के बीच बहस होते हुए नजर आई।
तो वहीं हर हफ्ते घरवालों के निशाने पर रहने वाले करणवीर मेहरा इस हफ्ते भी घरवालों के निशाने पर नजर आएं। और वो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से इस हफ्ते भी एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। तो वहीं इनके अलावा सारा आरफिन खान, कशिश कपूर, चुम दारंग, दिग्विजय सिंह राठी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड के अनुसार सारा आरफिन खान, चुम दारंग पीछे चल रही हैं। लेकिन ये वोटिंग ट्रेंड किसी भी समय पलट सकता है। यदि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस वीक डबल एविक्शन होता है तो सारा आरफिन खान और चुम दारंग दोनों इस हफ्ते एविक्ट हो सकते हैं।