Bigg Boss 18 Eviction: सारा आरफिन का फिर हुआ पारा हाई घरवालों ने किया गेटऑउट
Bigg Boss 18 Eviction Today : बिग बॉस 18 आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा बहुत ज्यादा ड्रामा सारा आरफिन खान ने खोया आपा, तो घरवालो ने किया बाहर
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 आज के एपिसोड का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। जिसके पीछे की वजह है कल के एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे टाइम गॉड के टॉस्क के दौरान सारा आरफिन और कशिश कपूर ने घर का पूरा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो वहीं सारा आरफिन (Sara Arfeen) तो काफी आगे निकल गई। वो जैसे ही गेम से ऑउट हुई उन्होंने तुरंत ही अविनाश मिश्रा और चुम को टारगेट करना शुरू कर दिया। सारा आरफिन को घरवालों ने और सबने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी तो वहीं वो अविनाश और चुम को टॉस्क से बाहर करने के लिए उनको गिराने तक पर उतारू आ गई थी। जिसके बाद करणवीर और सारा आरफिन के बीच हाथापाई होते हुए देखी। तो वहीं कुछ समय बाद विवियन डीसेना करणवीर से ये सवाल पूछँते हुए नजर आए कि उन्होंने ये जो किया ये क्या था। जिसपर करणवीर मेहरा कहते हैं कि ये उनके और मेकर्स के बीच की बात हैं चाहे तो वो उनको इस चीज के लिए निकाल दे।
बिग बॉस 18 इस सप्ताह निष्कासन (Bigg Boss 18 Eviction This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) कल टाइम गॉड के टॉस्क के दौरान इतनी ज्यादा भसड़ मच गई की पूरे घर का माहौल ही बिगड़ गया। तो वहीं सुबह से ही कशिश वालें मुद्दे पर सारा आरफिन के कमेंट पर घरवालें बात कर रहे थे। और टाइम गॉड का टॉस्क आते-आते सारा आरफिन ने जो रायता फैलाया कि करणवीर ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने चुम को बचाने के लिए सारा आरफिन के हाथों को पकड़ लिया। जिसके बाद Karanveer Mehra ने जो Sara Arfeen के साथ किया। उसपर वो Vivian Dsena से बात करती हुई नजर आई। तो वहीं विवियन डीसेना सारा आरफिन की बातों पर करणवीर से सवाल पूछते हैं। जिसपर करणवीर नाराज हो जाते हैं और बात करने से मना कर देते हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ Bigg Boss के घर में एक और टॉस्क का आयोजन किया जाता है। जिसका नाम पाप का घड़ा होता है। जिसमें घरवालों जिस भी कंटेस्टेंट को नाम लेंगे उसको गेटऑउट का टैग पहनकर घूमना होगा। घरवालें सारा आरफिन खान का नाम लेते हैं। जिसकी वजह से वो गु्स्सा हो जाती हैं और रोने लगती हैं। और फिर से वो घर में ड्रामा क्रिएट करना शुरू कर देती हैं। माइक फेकना और घरवालों पर समान फेकना शुरू देती हैं। जिसपर करणवीर एक बार फिर से सारा आरफिन को रोकने की कोशिश करते हैं। अब सारा आरफिन और करणवीर के मामले में बिग बॉस क्या फैसला लेंगे। ये तो आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा। हो सकता है कि ये Bigg Boss 18 के घर में सारा आरफिन खान का आखिरी हफ्ता है,क्योंकि वो बेदखल हो चुकी हैं.