Aashram Season 4: इंतजार हुआ खत्म, आ गया आश्रम का नया सीजन, क्या निराला बाबा की सच्चाई आएगी सामने

Aashram Season 4: दर्शक लंबे समय से आश्रम के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे और अब जल्द दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि आश्रम के नए सीजन को लेकर अपडेट मिल चुका है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-31 11:42 IST

Aashram Season 4

Aashram Season 4: अभिनेता बॉबी देओल की हिट वेब सीरीज आश्रम के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, तीनों ही सीजन हिट हुए, दर्शक लंबे समय से आश्रम के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे और अब बहुत ही जल्द दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि आश्रम के नए सीजन को लेकर अपडेट मिल चुका है। जी हां! मेकर्स ने आश्रम के नए सीजन पर अपडेट शेयर की है, लेकिन उन्होंने अगले पार्ट को आश्रम 4 नहीं, बल्कि आश्रम 3 का दूसरा पार्ट नाम दिया है, यानी कि आश्रम 3 पार्ट 2।

आश्रम 3 पार्ट 2 का टीजर (Aashram 3 Part 2 Teaser Out)

बॉबी देओल (Bobby Deol Web Series) एक बार फिर निराला बाबा बनकर औरतों की इज्जत पर हाथ डालते नजर आएंगे, लेकिन क्या इस बार भी उनकी सच्चाई दुनिया की नजरों से छिप पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा। निराला बाबा की सच्चाई सामने लाने के लिए इस सीजन में भी कई लोग प्लानिंग करते नजर आएंगे, लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा ये देखना दिलचस्प होगा। यहां देखें आश्रम 3 पार्ट 2 (Aasharm New Season Teaser) का टीजर -

कब रिलीज होगी वेब सीरीज (Aashram 3 Part 2 Release Date)

फिल्ममेकर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम (Aashram Web Series) को दर्शकों का खूब प्यार मिला, 2020 में आश्रम सीरीज का पहला सीजन आया था, इसके बाद 2022 तक सीरीज के तीन सीजन आ गए, अब दर्शकों को चौथे सीजन का इंतजार था, लेकिन पता चला कि मेकर्स ने इसे आश्रम 3 पार्ट 2 का नाम दे दिया है। यानी कि अब 2025 में आश्रम का नया पार्ट रिलीज होने जा रहा है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनीं सीरीज कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह बहुत ही जल्द अमेजॉन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर रिलीज की जायेगी। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान करेंगे।



 


Tags:    

Similar News