Bigg Boss 18 से निकलते ही Avinash Mishra और Eisha Singh के हाथ लगा बहुत बड़ा प्रोजेक्ट
Avinash Eisha New Project: बिग बॉस 18 फेम ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की जोड़ी इस शो में देखने को मिलेगी दर्शकों को;
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Eisha Singh New Project: बिग बॉस 18 का फिनाले हो चुका है और शो को अपना विनर भी मिल चुका है। तो वहीं शो में फाइनलिस्ट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा रहे, जिसमें से ईशा सिंह टॉप-6 में तो वहीं अविनाश मिश्रा टॉप-4 में रहे थे। बिग बॉस 18 में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। दोनों शो की शुरूआत में दोस्त बने थे। और शो के अंत तक साथ रहे, जबकि इनकी दोस्ती पर बहुत सारे सवाल भी उठे थे। तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस 18 से निकलने के बाद इनके फैंस चाहते थे कि ये एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करे, अब जाकर इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट आया है।
बिग बॉस 18 अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को मिला नया प्रोजेक्ट ( Avinash Mishra Eisha Singh Upcoming Project)-
बिग बॉस 18 से निकलने के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा कल एक साथ पैप्स के कैमरों में कैद हुए, दोनों से जब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पैप्स द्वारा पूछा गया तो उन्होंने हिंट दिया लेकिन खुलकर किसी प्रकार की बात नहीं कही, इन सबके बीच अब ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की जोड़ी कलर्स टीवी पर आने वाले शो Laughter Chefs Season 2 का हिस्सा बन सकते हैं।
लेकिन अभी तक इन दोनों की तरफ से किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। यदि ये दोनों इस शो हिस्सा बनते हैं तो उनके फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे। कुछ समय पहले ये खबरें भी आई थी कि विवियन डीसेना को भी Laughter Chefs Season 2 के लिए अप्रोच किया गया है। लॉफ्टर सैफ सीजन 2 कलर्स टीवी पर शनिवार और रविवार को आता है। इस शो में मनोरंजन जगत से जुड़े सेलेब्स खाना बनाते हैं। इस बार Laughter Chefs Season 2 में एल्विश यादव, रूबीना दिलैक, अब्दू, मनारा चोपड़ा, अर्चना गौतम, राहुल, कृष्णा अभिषेक, कश्मिरा, अंकिता,विक्की, सुदेश जी नजर आएंगे। आने वाले दिनों में हो सकता है कि चैनल नए स्टार्स को अप्रोच करे।