Kalki 2898 AD 2 Movie की रिलीज डेट पर फिल्म के डायरेक्टर ने दिया अपडेट, लिख चुकी है स्क्रिप्ट

Kalki 2898 AD 2 Release Date: प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल पर फिल्म के डायरेक्टर ने दिया अपडेट;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-27 09:04 IST

Prabhas Upcoming Movie Kalki 2898 AD 2 Release Date Update (Image Credit-Social Media)

Kalki 2898 AD 2 Movie Update: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 ई. जो की 2024 जून में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज होने के बाद दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था. क्योकी इस फिल्म की कहानी का अंत ही कुछ ऐसा था।तो वही दीपिका पादुकोन जिन्होनें कल्कि 2898 ई. में अहम भूमिका निभाई है।उनको बेटी को 2024 में जन्म दिया।जिसके बाद उन्हें अपने काम से दूरी बना ली है। अब जाकार दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपने काम पर वापसी कर ली है। इसके साथ ही कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD 2 Movie) के सीक्वल पर अपडेट आया है।

कल्कि 2898 AD 2 की रिलीज पर अपडेट आया है (Kalki 2898 AD 2 Update)-

कल्कि 2898 ई. ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन किया किया था. फिल्म की सफलता के बाद अब जाकर फिल्म के निर्माता ने कल्कि 2898 ई. के पार्ट 2(Kalki 2898 AD 2 Movie) पर अपडेट दिया है।एक साक्षात्कार में, निर्देशक नाग अश्विन ने खुलासा किया कि कल्कि 2 (Kalki 2) की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है और निर्माता प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन, जिन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, की शूटिंग शुरू करने के लिए तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके इस साल के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है। तो वही नाग अश्विन ने यह भी कहा कि वे फिल्मांकन की प्रगति के आधार पर, 2026 के अंत में दुनिया भर के सिनेमाघरों में कल्कि 2 को रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं । यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि निर्माताओं के अनुसार, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पहले ही पहली फिल्म के साथ हो चुकी है। 

प्रभास की आने वाली फिल्में (Prabhas Upcoming Movies)-

प्रभास आने वाले दिनों में राजा साहबे की नज़र आएंगे. तो वही उसके बाद बाहुबली फेम एक्टर स्प्रिट मूवी में नज़र आएंगे. ऐसे बाद सालार 2 नजर आएंगे. यानी बैक टू बैक प्रभास की आने वाले सालों में कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है।

Tags:    

Similar News