Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद ये एक्ट्रेस भी आएंगी नजर, जानिए अब तक किन एक्टर्स का नाम हुआ फाइनल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो की कहानी एक पूरी नई स्टार कास्ट के साथ ही नई कहानी के साथ भी आगे बढ़ेगी।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-27 08:08 IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में बहुत ही जल्द लीप आने वाले है, सवी और रजत की कहानी एकदम अंत पर पहुंच चुकी है और अब सिर्फ कुछ दिनों में आपके फेवरेट कपल रजत और सवी शो को अलविदा कह देंगे, हालांकि ये शो खत्म नहीं हो रहा है, बस इसमें जनरेशन लीप आ रहा है, यानी कि अब गुम है किसी के प्यार में शो की कहानी एक पूरी नई स्टार कास्ट के साथ ही नई कहानी के साथ भी आगे बढ़ेगी। इसी बीच शो से जुड़ने जा रहीं एक अदाकारा के नाम पर पक्की मुहर लग चुकी है।

गुम है किसी के प्यार में लीप स्टार कास्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap Cast)

जब से गुम है किसी के प्यार में सीरियल को लेकर खबरें आईं हैं कि इस शो में लीप आने वाला है, तभी से यह शो दर्शकों के बीच सुर्खियों में छाया हुआ है। जी हां! सोशल मीडिया पर गुम है किसी के प्यार में शो की खूब चर्चा हो रही है, लीप के बाद शो का हिस्सा बनने जा रहे एक्टर्स के नाम भी सामने आने लगें हैं, बता दें कि अब तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं, वहीं अब फिर एक एक्ट्रेस का नाम कन्फर्म हो गया है।


गुम है किसी के प्यार में सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद अभिनेत्री तिशा कपूर भी नजर आएंगी। जी हां! तिशा कपूर शो में एक अहम किरदार निभाएंगी, उनके किरदार से शो में खूब ड्रामा होगा। तिशा कपूर का नाम भले ही सामने आ रहा है, लेकिन जब तक मेकर्स द्वारा ऑफिशियल ऐलान नहीं किया जाता, तब तक हम कुछ कन्फर्म नहीं कह सकते।

Full View

ये एक्टर्स हो चुके हैं फाइनल (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Confirm Cast)

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब तक तिशा कपूर के अलावा कई और एक्टर्स का नाम कन्फर्म हो चुका है, सबसे पहले वैभवी हंकारे का नाम सामने आया था, वैभवी हंकारे के साथ परम सिंह भी लीड रोल में होंगे, कोरियोग्राफर सनम जौहर का नाम भी ऑलमोस्ट कन्फर्म हो चुका है। वहीं सुनने में तो यह भी आ रहा है कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर समीक्षा सूद भी इस शो का हिस्सा बनेंगी। अब तक इन सितारों के नाम कन्फर्म हो चुके हैं, वहीं अभिनेता धीरज धूपर का नाम भी सामने आया था, लेकिन फिर खबर आई कि उन्होंने शो छोड़ दिया है, वहीं दर्शक बेसब्री से लीप के इंतजार में बैठे हुए हैं।

Tags:    

Similar News