Bigg Boss 18: कशिश कपूर या अविनाश मिश्रा किसने किया पहले फ्लर्ट खुल गई पोल देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Avinash Mishra Video: बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने लगाए अविनाश मिश्रा पर जो आरोप खुल गया उसका पोल देखें वीडियो

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-24 10:43 IST

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Kashish Kapoor Viral Video

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor : बिग बॉस 18 में कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि सारा आरफिन खान अविनाश मिश्रा से कहती हैं कि ईशा के होते हुए दूसरा एंगल बनाने की कोशिश कर रहा हैं। तो वहीं नॉमिनेशन टॉस्क पूरा हो जाने के बाद इस मुद्दे को कशिश कपूर, रजत दलाल और अन्य लोग खीचते हुए नजर आएं हैं। कशिश लगातार अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर आरोप लगा रही थी कि उन्होंने फ्लर्टिंग की है उनसे स्वीमिंग पूल के पास बैठकर ईशा सिंह के होते हुए उन्होंने उनके साथ ट्राइगल बनाने की कोशिश की ये बातें इतना ज्यादा बढ़ गई की अविनाश मिश्रा के ऊपर सारे घरवालें चढ़ते हुए नजर आएं हैं। जिसके बाद अब जाकर सोशल मीडिया पर कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। 

बिग बॉस 18 कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा का पुराना वीडियो वायरल (Bigg Boss 18 Kashish Kapoor And Avinash Mishra Video)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते में दरार आ गई है। जिसके पीछे की वजह बनी हैं कशिश कपूर Bigg Boss 18 के प्रोमों में दिखाया गया कि कैसे अविनाश मिश्रा ईशा सिंह को अपनी बातें समझाते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन Eisha Singh ने कहा कि वो Avinash Mishra से अपना रिश्ता तोड़ रही हैं। जिसके बाद अविनाश मिश्रा गुस्सा हो गए और घर में तोड़फोड़ करने लगे। और बोलने लगे की तुम लोग यही चाहते थे ना की हमारा रिश्ता टूट जाए लो टूट गया। जिसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर अविनाश और ईशा के फैंस ने शेयर किया है। 

जिसमें अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), कशिश कपूर (Kashish Kapoor) से पूल साइड बैठकर बात कर रहे हैं। जिसमें कशिश कपूर (Kashish Kapoor) की बातें सुनकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ही अविनाश मिश्रा से पहले फ्लर्टिंग शुरू की थी। लेकिन कल के एपिसोड में वो अविनाश पर आरोप लगा रही थी। जबकि अविनाश मिश्रा ने कहा कि वो हैल्थी वे में फ्लर्टिंग कर रहे थे। उनका कुछ भी वैसा नजरियाँ नहीं था। जैसे कशिश बातों को ट्वीस्ट कर रही हैं। अब अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के फैंस ने कशिश की सच्चाई सामने के लिए उनका ये वीडियो वायरल कर दिया है। हो सकता है कि Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar पर सलमान खान (Salman Khan) इस मुद्दे पर बात करते हुए नजर आएं। 


Tags:    

Similar News