Bigg Boss 18 Wild Card: एडिन रोज के साथ बिग बॉस 18 में होगी एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री, जानिए नाम

Bigg Boss 18 New Wild Card: अब एक और सदस्य का नाम सामने आया है, जो बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाला है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-18 08:02 IST

Bigg Boss 18 Wild Card Yamini Malhotra: बिग बॉस के घर में खूब धमाका हो रहा है। सलमान खान ने वीकेंड के वॉर पर कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, इसके साथ कुछ खास गेस्ट भी बिग बॉस के घर में पहुंचे थे, जी हां! डॉली चायवाला और अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस के घर में पहुंचकर कंटेस्टेंट्स के साथ ही दर्शकों का भी जमकर मनोरंजन किया। वहीं अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री को लेकर भी जानकारियां सामने आने लगी है। जी हां! अब एक और सदस्य का नाम सामने आया है, जो बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाला है।

बिग बॉस 18 न्यू वाइल्ड कार्ड (Bigg Boss 18 New Wild Card)

बिग बॉस के घर में पहले ही दो वाइल्ड कार्ड (Bigg Boss 18 Wild Card) एंट्री हो चुकी है। दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने दो हफ्ते पहले ही बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, वहीं अब दो अन्य नाम सामने आ रहें हैं, जो बिग बॉस के घर में धमाका करने के लिए आ रहें हैं। एक नाम तो पहले ही आ चुका था, जो हैं जानी मानी अदाकारा एडिन रोज। वहीं दूसरा नाम एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा का सामने आ रहा है। जी हां! यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) भी बिग बॉस के घर में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस (Bigg Boss 18 Promo) में आने वाले दिनों में एक नहीं, बल्कि दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा दोनों साथ में बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। देखना काफी दिलचस्प होगा कि यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज की एंट्री से घर में क्या धमाका होगा। फिलहाल इस खबर पर ऑफिशियल तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है, मीडिया गलियारों में बज बना हुआ है कि ये दोनों अभिनेत्रियां घर में और भी जबरदस्त मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए पहुंचने वालीं हैं।

Tags:    

Similar News