Udit Narayan की पहली पत्नी कौन हैं जिन्होंने दर्ज किया उनपर केस और कितने अमीर हैं जाने
Udit Narayan First Wife: उदित नारायण की पहली पत्नी ने उनके खिलाफ दर्ज कराया केस, चलिए जानते हैं कौन हैं उदित नारायण की पत्नी और कितने अमीर हैं;
Udit Narayan First Wife And Udit Narayan Net Worth (Image Credit- Social Media)
Udit Narayan Controversy: उदित नारायण जिन्होंने अपनी मधुर आवाज की वजह से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। इन सबके बीच उदित नारायण कुछ समय पहले अपने किसिंग वीडियोज की वजह से चर्चाओं में छाए थे। जिसकी वजह से उदित नारायण को काफी ज्यादा अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। तो वहीं अब उदित नारायण कानूनी को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनकी पहली पत्नी रंजना ने उनके खिलाफ भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया है। चलिए जानते हैं कौन हैं उदित नारायण की पहली पत्नी और कितने अमीर हैं उदित नारायण
उदित नारायण की पहली कौन हैं ( Who is Udit Narayan First Wife)-
उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले के बैसी गांव में हुआ था। जबकि उनके पिता, हरेकृष्ण झा एक किसान थे, उनकी माँ, भुवनेश्वरी देवी, एक लोक गायिका थीं। उनके प्रोत्साहन की वजह से उदित नारायण ने भी संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाया। उन्होंने 1988 में उन्नीस-बीस मूवी में मिल गया मिल गया गाने से डेब्यू किया था। उदित नारायण ने 11 से ज्यादा भाषाओं में गाना गाया है। उदित नारायण को पद्म विभूषण और पद्म श्री अवार्ड भी मिला है।
तो वहीं उदित नारायण एक बेहतरीन सिंगर हैं और उनकी पत्नी का नाम दीपा नारायण (Udit Narayan Second Wife) से हुआ है। और उनका एक बेटा है जिसका नाम आदित्य नारायण है। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उदित नारायण ने दो शादियाँ की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम रंजना झा है। यह साल 2006 था और उदित नारायण पटना में अपने शो के लिए पूरी तरह तैयार थे, जो उनके सबसे पसंदीदा शहरों में से एक है। गायक ने पटना में एक होटल बुक किया था और वह अपने कमरे के अंदर थे जब उनकी पहली पत्नी रंजना झा नारायण कुछ पत्रकारों के साथ वहाँ पहुँचीं। प्रारंभ में, होटल के कर्मचारियों ने रंजना को अपने होटल के परिसर से बाहर रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन कथित तौर पर मीडिया के दबाव के कारण वे उन्हें बाहर नहीं रख सके।
नतीजा ये हुआ कि रंजना झा नारायण सीधे अपने पति उदित नारायण के कमरे में गई और जबरदस्ती कमरा खुलवाया घटना के बाद उन्होंने खुलेआम अपनी शादी का ऐलान कर दिया। तो वहीं रंजना ने मीडिया के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- काफी इंतजार कर चुकी हैं और अब न्याय मंगती हूँ।
उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा (Udit Narayan First Wife) ने उनपर अवैध रूप से उनकी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया है। 21 फरवरी 2025 को उदित नारायण सुपौल फैमिली कोर्ट में पेश हुए और मामले को सुलझाने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले उनके खिलाफ बिहार महिला आयोग में भी मामला दर्ज था। लेकिन उसको सुलझा लिया गया है। रंजना ने कथित तौर पर अपने वकील के माध्यम से कहा कि वह अपने गिरते स्वास्थ्य के कारण शेष जीवन उदित नारायण के साथ बिताना चाहती हैं।
उदित नारायण कितने अमीर हैं (Udit Narayan Net Worth)-
उदित नारायण ना केवल एक बेहतरीन सिंगर ही अपितु राइटर, एक्टर और स्टेज पर्फारमर भी हैं। यदि उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो 20 मिलियन डॉलर यानि 150 करोड़ रूपए (Udit Narayan Net Worth In Rupees) के करीब है।