Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा और अरमान का टूट जाएगा रिश्ता, पता चल जाएगी अरमान के माँ की सच्चाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में क्या होगा जानिए;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-24 16:35 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Season 4: ये रिश्ता क्या कहलाता है जिसका इस समय चौथा सीजन चल रहा है। जिसमें आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूप, अरमान से कहता है कि उसे शिवानी और अभीरा में से एक को चुनना पड़ेगा। रूप कहता है कि वह उससे दोनों को नहीं छीन सकता, अरमान से सुनकर सोच में पड़ जाता है, शिवानी अभीरा से पूछती है उसे अरमान और रूप के बीच कुछ गड़बड़ लग रहा, अभीरा उसे बताती है कि रूप ने अरमान को निर्णय लेने के लिए कहा है, शिवानी उससे पूछती है कि रूप ने उसका नाम क्यों लिया है। आने एपिसोड में अभिरा क्या ढूंढ पाएगी अरमान की असली माँ को तो वहीं दूसरी तरफ अरमान और अभीरा का रिश्ता टूटने के मुकाम पर पहुँच गया है। 

ये रिश्ता क्या कहलाता आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Twist)-

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। स्टार प्लस द्वारा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai का नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें एक प्रोमों में दिखाया गया है कि अभीरा के सामने अरमान की असली माँ की सच्चाई आ जाती है। अभीरा बड़ी माँ से पूछती है कि उनके पास कोई एनवलेप है क्या जिसका जवाब देते हुए बड़ी माँ कहती हैं कि हाँ ये रहा, जिसके बाद अभीरा आरके को बुलाती है। और आरके कहता है कि क्या इसमें हमारी असली माँ की तस्वीर है। जिसपर अभीरा कहती है कि हाँ, तो वहीं आरके से कहती है कि वो काफी नरवस है, जिसपर आरके उसको हौसला देता है। और वो एनवलेप खोल देती है, जिसे देखकर दोनों शॉक्ड हो जाते हैं। अब उस एनवलेप में क्या है ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। 


तो वहीं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai का एक दूसरा प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि अरमान को अपनी गलतियों का एहसास होता है और वो अभीरा के सामने सॉरी फील करता है। जिसपर अभीरा कहती है कि तुम क्यों सॉरी बोल रहे हैं तो अरमान कहता है कि तुम क्यों रही थी। जिसपर अभीरा कहती है नहीं बता सकती। जिसपर अरमान कहता है कि जरूर मुझसे कोई जुड़ी बात होगी। जिसपर अभीरा कहती है कि ऐसा क्यों कह रहे हो। क्योंकि जबभी तुम रोई हो ज्यादातर टाइमपर मैं ही तो था। मुझे अपने नाम के आगे लॉयर नहीं लायर लिखना चाहिए। जबभी तुम्हारा साथ देना चाहिए था मैंने सिर्फ आँसू दिए, हमेशा अपनी फैमिली को चुना जब तुमने चुना तो मैने तुम्हारा पाइंट ऑफ व्यू नहीं समझा तुमको ही गलत समझ लिया। तुम्हारा इंसल्ट किया, लाइसेंस रद्द करा दिया। अपने रिश्ता में तीसरा कोई नहीं मैं ही विलेन बन गया। तुम मुझसे अलग होकर सही कर रही हो अभीरा, मै तुम्हें डिजर्ब ही नहीं करता हूँ। मैं काफी समय से गिल्ट में जी रहा हूँ और तुम्हारा लाइसेंस दिलाने की कोशिश कर रहा हूँ। इन सबको देखने के बाद यही सवाल मन में आता है कि क्या अभीरा को छोड़ देगा अरमान



Tags:    

Similar News