Guru Randhawa Hit Gaane: इन गानों ने गुरु रंधावा की चमकाई किस्मत, यहां देखें उनके टॉप गानों की लिस्ट

Guru Randhawa Hit Gaane चलिए आज आपको हम यहां गुरु रंधावा के कुछ सुपरहिट गानों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान दुनिया भर में बन गई है।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-23 15:18 IST

Guru Randhawa Superhit Songs

Guru Randhawa Hit Songs: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा नाम सुर्खियों में आ चुका है, हालांकि वे इस बार किसी खास कारणवश नहीं, बल्कि एक दुखद वजह से चर्चाओं में हैं, दरअसल गुरु रंधावा के साथ एक हादसा हो गया है, वे अपनी अपकमिंग फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और शूट के दौरान ही उनके साथ हादसा हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें भी आईं हैं। गुरु रंधावा को लेकर आई इस खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है। बता दें कि गुरु रंधावा की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके गाने दुनिया भर में मशहूर हैं, चलिए आज आपको हम यहां गुरु रंधावा के कुछ सुपरहिट गानों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान दुनिया भर में बन गई है।

गुरु रंधावा सुपरहिट गाने (Guru Randhawa Superhit Songs)

गुरु रंधावा अपनी बेहतरीन आवाज के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने अब तक के करियर में ऐसे बेहतरीन गाने दिए हैं, जो सालों पुराने होकर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करते रहते हैं। कुछ गाने तो ऐसे हैं, जिसे सुन दर्शक खुद ब खुद झूमने लग जाते हैं।

हाई रेटेड गबरू (High Rated Gabru)

गुरु रंधावा का गाना हाई रेटेड गबरू करीब 7 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन यह गाना आज भी एकदम फ्रेश लगता है, गाने की लिरिक्स से लेकर बीट तक, हर चीज एकदम कमाल की है। इस गाने को अब तक 1.2 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Full View

इशारे तेरे (Ishare Tere)

गुरु रंधावा का गाना इशारे तेरे भी बेहद धमाकेदार है। बता दें कि ये गाना 6 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी यह दर्शको का पसंदीदा गाना बना हुआ है। इस गाने में गुरु रंधावा के साथ ही ध्वनि भानुशाली भी लीड रोल में हैं। गाने को अब तक 683 मिलियन व्यूज मिल चुका है।

Full View

बेबी गर्ल (Baby Girl)

गुरु रंधावा का बेबी गर्ल गाना भी उनके सुपरहिट गानों की लिस्ट में आता है, ये गाना करीब चार साल पहले आया था और अब तक लोगों के बीच छाया रहता है। बता दें कि यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 504 मिलियन बार देखा जा चुका है।

Full View

पटोला (Patola Song)

गुरु रंधावा के पटोला गाने की बात ही अलग है। ये गाना 6 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी ये गाना शादियों और पार्टियों में ऐसे बजता है जैसे ये हाल फिलहाल में ही रिलीज हुआ हो। इस गाने को अब तक 554 मिलियन बार देखा जा चुका है। पटोला गाना गुरु रंधावा के फैंस का फेवरेट है।

Full View

लाहौर (Lahore Song)

गुरु रंधावा के लाहौर गान बेहद जबरदस्त है, बता दें कि ये गाना करीब 7 साल पहले रिलीज हुआ था, जिसमें गुरु रंधावा का अंदाज देखते बनता है। इस गाने को 1.1 बिलियन व्यूज मिल चुका है, इसी से आप समझ सकते हैं कि गुरु रंधावा के इस गाने का क्रेज लोगों में कितना जबरदस्त है।

Full View
Tags:    

Similar News