Bigg Boss 18 Finalist: बिग बॉस 18 फिनाले से पहले ही पता चल गया फाइनलिस्ट का नाम
Bigg Boss 18 Top 4 Contestants: बिग बॉस 18 अपनी फिनाले के करीब आ चुका है, जिसके बाद से हर कोई यही जानना चाहता है कि इस बार बिग बॉस 18 कौन जीतेगा
Bigg Boss 18 Finalist: बिग बॉस 18 फिनाले की तरफ हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। तो वहीं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस साल दर्शकों को बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला है। जोकि पिछले सीजन की तुलना में ऐसे बहुत से कंटेस्टेंट आएं हैं जिनका डे वन से ही ये क्लियर था कि ये वो कंटेस्टेंट हैं जोकि फाइनल में तो जाएंगे। जिनमें से एक का नाम तो बिग बॉस ने पहले दिन से ही क्लियर कर दिया था। और उसे बिग बॉस का लाडला बनाकर घर में भेजा था। जैसा कि सभी को पता है कि वो कौन है और हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। विवियन डीसेना जिनके बारे में पहले हफ्ते से ही फिक्स था कि ये Bigg Boss 18 के फिनाले में तो जाएंगे। ही लेकिन अब जाकर ये बाजी पूरी तरह से पलटी हुई नजर आ रही है Bigg Boss 18 में अपनी फिल्म इमरजेंसी को प्रमोट करने आई कंगना रनौत ने बताया कि उनकी नजरों में कौन-से टॉप-4 कंटेस्टेंट हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना का नाम नहीं शामिल है।
कंगना रनौत ने बताया बिग बॉस 18 के टॉप-4 कंटेस्टेंट (Kangana Ranaut Says Bigg Boss 18 Finalist)-
कंगना रनौत Bigg Boss 18 में अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए आई हुई थी। उन्होंने घरवालों को टॉस्क भी दिया था। जिसका नाम था इमरजेंसी टॉस्क जिसमें डॉक्टर और मरीज की जोड़ी बनाई गई थी। टॉस्क के दौरान रजत दलाल और करणवीर मेहरा की आपस में लड़ाई हो जाती है। इनकी लड़ाई इतनी ज्यादा गंभीर हो जाती है कि रजत दलाल अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं कि अब इनकी ये लड़ाई बाहर तक ऐसे ही जारी रहेगी। और टॉस्क के दौरान करणवीर को चोट भी आती है। जिसकी वजह से रजत दलाल के एविक्ट होने तक की बात सामने आती है। लेकिन बाद में फिनाले वीक में आने के बाद रजत दलाल को इस तरह से एविक्ट करना बिग बॉस द्वारा सही नहीं समझा जाता है और उन्हें एविक्ट नहीं किया जाता है। लेकिन इस टॉस्क को कंगना रनौत द्वारा रद्द कर दिया जाता है।
तो वहीं जब Kangana Ranaut से Bigg Boss 18 के टॉप-4 कंटेस्टेंट का नाम पूछा जाता है तब कंगना रनौत ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चुम दरांग और करणवीर मेहरा का नाम लेती हैं। जैसा कि सभी को पता है कि ये चुम दरांग और करणवीर मेहरा Bigg Boss 18 के लव-बर्ड्स के नाम से जाने जाते हैं। और कहीं ना कहीं इनकी केमिस्ट्री इनके फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद आती है। फराह खान ने तो Bigg Boss 18 को करणवीर मेहरा का शो तक बोल दिया था।
ये तो कंगना रनौत के अनुसार Bigg Boss 18 के टॉप-4 कंटेस्टेंट हैं। लेकिन जनता किनको फिनाले में पहुँचाती है, ये तो Bigg Boss 18 के फिनाले के कुछ दिन पहले ही पता चलेगा। अभी इसके बारे में टिप्पणी करना गलत होगा।