Bigg Boss 18 Nomination: ईशा सिंह ने बदला पूरा गेम, जिन्होंने दिया साथ उनको ही किया नॉमिनेट
Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से वाइल्ड कार्ड के रूप में आई हुई कंटेस्टेंट ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री जिनमें से पिछले हफ्ते अदिति मिस्त्री को घरवालों ने सबसे कम कनेक्शन बनाने वाली सदस्य के रूप में चुना है। जिसकी वजह से पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से अदिति मिस्त्री बाहर हो गई है। तो वही इस हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसके अनुसार इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चलिए जानते हैं किन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है।
बिग बॉस 18 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन होना था। लेकिन बिग बॉस ने वीकेंट के वॉर पर पूरा गेम बदल दिया। अभिषेक कृष्णा और सुदेश लहरी आए थे। जिन्होंने बताया कि इस हफ्ते बिग बॉस में एविक्शन नहीं होगा। जिसके बाद कंटेस्टेंट काफी ज्यादा खुश हो गए थे। जैसे-जैसे बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे एक-एक कंटेस्टेंट एविक्ट होते जा रहे हैं।
तो वहीं इस हफ्ते ईशा सिंह टाइम गॉड बनी हैं। जिनको नॉमिनेशन टॉस्क में एक स्पेशल पॉवर दिया गया है। तो वहीं घरवालों को इस हफ्ते एक-दूसरे को नॉमिनेट करने के लिए बिग बॉस ने एक अलग टॉस्क का आयोजन किया है। जिसमें एक्टिविटी रूम को हॉरर थीम के अनुसार डेकोरेट किया गया है। इस तरह से पहले भी बिग बॉस में नॉमिनेशन हो चुके हैं।
तो वहीं इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान सारे घरवालों के निशाने पर सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा रहे हैं। यहाँ तक जिस ईडन रोज को करणवीर मेहरा ने टाइम गॉड बनाने के लिए अपनी जी जान लगा दी। उन्होंने भी करणवीर को इस हफ्ते नॉमिनेट कर दिया है। इसके अलावा ईशा सिंह को तीन कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से सेफ करने का चांस मिला था। जिसमें उन्होंने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और यामिनी का नाम लिया। शिल्पा शिरोड़कर को नॉमिनेट कर दिया। तो वहीं करणवीर और शिल्पा शिरोड़कर के अलावा Bigg Boss 18 से एविक्ट होने के लिए इस हफ्ते ये-ये कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं।
- करणवीर मेहरा
- शिल्पा शिरोड़कर
- दिग्विजय सिंह राठी
- सारा आरफिन खान
- कशिश कपूर
- चुम दारंग
इन नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से सारा आरफिन खान और चुम दरंग के इस हफ्ते एविक्ट होने के सबसे ज्यादा चांस हैं।