Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने की घर में तोड़फोड़ तो वहीं रजत ने फिजिकल फाइट क्या हो जाएगा एविक्ट

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में आज के एपिसोड में दर्शकों को काफी बवाल देखने को मिलने वाला है, अविनाश के अलावा रजत और करणवीर का पारा हाई

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-24 09:01 IST

Bigg Boss 18 Promo Today 

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में जहाँ पर नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान घर में एक ऐसी आग भड़की की अब वो रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। Avinash Mishra को लेकर कशिश कपूर ने जो आरोप लगाए थे। वो आरोप पूरे दिन तक घर में मुद्दा बने रहे हैं। इन आरोपों की वजह से अविनाश मिश्रा का पारा इतना ज्यादा हाई हो गया कि उन्होंने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। तो वहीं दूसरी तरफ जो करणवीर मेहरा और रजत दलाल नॉमिनेशन से पहले समीकरण बना रहे थे। वो आपस में भीड़ गए। जिसकी वजह से आज पूरे दिन Bigg Boss 18 में गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिलेगा। 

बिग बॉस 18 में अविनाश के साथ ही साथ रजत दलाल और करणवीर मेहरा में लड़ाई (Bigg Boss 18 Promo Today)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जहाँ नॉमिनेशन टॉस्क में अविनाश मिश्रा पर कशिश कपूर ने आरोप लगाया कि अविनाश ने उनके साथ फ्लट किया था। और उनके साथ एक अलग एंगल बनाने की बात की थी। ये मुद्दा इतना ज्यादा बढ़ता गया कि सारा ने बीच में एलिश कौशिश का नाम ले लिया। जिसपर विवियन और ईशा ने सारा आरफिन को चिल्लाया भी तो वहीं दूसरी तरफ कशिश अविनाश की उस बात को बार-बार घसतीटी हुई नजर आई। जिसकी वजह से अविनाश मिश्रा का पारा हाई हो गया। 


ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती टूटती हुई नजर आती है। जिसकी वजह से दोनों की आपस में लड़ाई हो जाती है। और अविनाश घर का सामान फेकने लगते हैं। और गुस्से में बोलते हैं कि तुम लोग यही चाहते थे ना लो हो गया। जिसके बाद बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुँचाने पर क्या अविनाश मिश्रा का एविक्शन हो जाएगा वैसे तो इस वीक अविनाश मिश्रा नॉमिनेट हैं। लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि उनका एविक्शन इसकी वजह से होगा। क्योंकि वो घर मेें काफी कंटेंट दे रहे हैं। 

तो वहीं रजत दलाल और करणवीर मेहरा में भी लड़ाई हो जाती है। जिसके पीछे की वजह बनती हैं चुम दरांग जोकि टाइम गॉड बनती हैं। लेकिन इसके लिए पूरे घरवालों का राशन चला जाता है मिलता है एक नींबू  तो वहीं घरवालें राशन छुपा देते हैं। जिससे नाराज होकर बिग बॉस चुम दरांग को टाइम गॉड के पद से हटा देते हैं। रजत और बाकी घरवालें चुम दरांग के राशन के बदले टाइम गॉड बनने के फैंसले पर गुस्सा करते हैं। करणवीर चुम की साइड लेते हैं जिससे रजत और करणवीर में भयंकर लड़ाई हो जाती है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इस लड़ाई में रजत दलाल और करणवीर एक-दूसरे को टच करते हुए नजर आते हैं। जिसकी वजह से बाद में लड़ाई शांत हो जाती है। आगे क्या होगा ये सब आपको Bigg Boss 18 के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। 



Tags:    

Similar News