Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की टूटी दोस्ती, अविनाश और कशिश पर चला केस

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में आज दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है विवियन और अविनाश की हुई लड़ाई, तो वहीं अविनाश और कशिश के लिए घर बदला कोर्टरूम में

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-25 09:30 IST

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Vs Vivina Dsena Today Episode

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर में कई सारे नए बवाल देखने को मिले हैं। जिसकी शुरूआत नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान से हुई थी। और ये खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अविनाश मिश्रा पर कशिश कपूर ने उनके साथ लव ट्राइंगल बनाने का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से Eisha Singh और Avinash Mishra में लड़ाई हुई थी। और अविनाश मिश्रा ने अपना आपा खो दिया और घर के समान को फेकने लगे। बाद में विवियन और रजत के समझाने पर दोनों का मामला सुलझा तो वहीं दूसरी तरफ टाइम गॉड टॉस्क में चुम दरांग और करणवीर ने ऐसा दिमाग लगाया कि टाइम गॉड के ताज के साथ ही घर का पूरा राशन चला गया। तो वहीं राशन के लिए अविनाश मिश्रा को विवियन समझाते हुए नजर आएं। जिसकी वजह से अविनाश और विवियन डीसेना में भी तकरार हो गई। 

बिग बॉस 18 आज के एपिसोड में अविनाश और विवियन में बहस (Bigg Boss 18 Today Episode Avinash Mishra Vs Vivian Dsena)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आज के एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। जहाँ करणवीर मेहरा और रजत दलाल एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं दूसरी तरफ चुम को टाइम गॉड के पद से हटा देने के बाद विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बाकि घरवालों और Avinash Mishra से कहते हुए नजर आते हैं कि उन्होंने जो राशन चुराया है वो बिग बॉस को वापस कर दे क्या पता बिग बॉस उनको पूरा राशन दे दे। 


जिसपर अविनाश मिश्रा विवियन डीसेना की बात को काटते हुए कहते हैं कि मैं इसकी बात क्यों मानू मैं नहीं मानूंगा उन दोनों की बहस आगे बढ़ती जाती है। बीच में ईशा सिंह बोलने की कोशिश करती हैं तो उनको भी अविनाश चुप करा देते हैं। जिसकी वजह से विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती में दरार आती हुई नजर आ रही है।

अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के लिए घर में बना कोर्टरूम (Bigg Boss 18 Courtroom Task)-

अविनाश मिश्रा पर कशिश कपूर ने कई सारे आरोप लगाए हैं। जिसकी वजह से ईशा अविनाश के रिश्ते पर भी असर पड़ता हुआ नजर आया है। तो वहीं इन सब मुद्दों के लिए बिग बॉस ने घर को कोर्टरूम में तबदील किया। जहाँ पर अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर का केस चला अविनाश मिश्रा के वकील करणवीर बने तो वहीं कशिश कपूर के वकील रजत दलाल बने हैं। इन दोनों के केस का अंत में कोई भी फैसला नहीं निकलता है। 

Tags:    

Similar News