Bigg Boss 18 : करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर में हुई लड़ाई, ईशा सिंह ने दिया धोखा

Bigg Boss 18 Promo Today: बिग बॉस 18 में आने वाले एपिसोड में दर्शकों में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर के बीच देखने को मिलेगी तकरार

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-02 12:15 IST

Bigg Boss 18 Nomination Task Shilpa Shirodkar Vs Karan Veer Mehra

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें घरवालें एक-दूसरे के जानि-दुश्मन बने हुए हैं। तो वहीं Bigg Boss 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान घर के रिश्ते दाव पर लगे हुए हैं। टाइम गॉड बनी ईशा सिंह को बिग बॉस ने स्पेशल पॉवर दी है। जिसकी वजह से करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर के बीच घमासान छिड़ गई है। जिसका प्रोमो बिग बॉस द्वारा जारी किया गया है। 

बिग बॉस 18 नॉमिनेशन टॉस्क में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर में हुई तकरार (Bigg Boss 18 Nomination Task Shilpa Shirodkar Vs Karan Veer Mehra)-

बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें इस वीक घर से कौन-कौन से कंटेस्टेंट नॉमिनेट होंगे उनका फैसला घर में मौजूद सदस्यों द्वारा लिया जाएगा। लेकिन इन सबके बीच टाइम गॉड बनी ईशा सिंह को स्पेशल पॉवर दिया गया है। जैसा कि सभी को पता है कि Eisha Singh को टाइम गॉड बनाने में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के साथ ही साथ शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodar) का भी पूरा हाथ रहा है। जिसकी वजह से शिल्पा और करणवीर के रिश्ते पर एक बार फिर से सवाल उठा था। और करणवीर के साथ शिल्पा शिरोड़कर पर धोखा देने का आरोप लगा था। 

तो वहीं नॉमिनेशन टॉस्क में शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा के बीच लड़ाई हो गई है। जिसके पीछे की वजह बनी है ईशा सिंह को मिली स्पेशल पॉवर जिसकी वजह से उन्होंने अपने पसंदीदा घरवालों यानि दोस्तों अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को पहले रखा है। और शिल्पा शिरोड़कर का साथ नहीं दिया। जिसके बाद करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोड़कर से गुस्सा हो गए। और कहने लगे कि और बोलो बेटी-बेटी यहीं होगा। वो बच्चे नहीं हैं, उनके पास दिमाग है, वो पहले अपनी दोस्ती ही देखेगी। ये पहली बार नहीं हुआ है जब करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोड़कर से भिड़ते हुए नजर आएं हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है। जैसा कि आप इस Bigg Boss 18 के प्रोमों में देख सकते हैं। 



Tags:    

Similar News