Bigg Boss 18 से निकलने के बाद Shalini Passi ने बताया कौन-सा कंटेस्टेंट जीतेगा इस बार शो
Bigg Boss 18 Shalini Passi Interview: बिग बॉस 18 से निकलने के बाद शालिनी पासी ने बताया कौन-सा कंटेस्टेंट है उनका फेवरेट कंटेस्टेंट
Bigg Boss 18 Salini Passi: फैशन क्वीन शालिनी पासी इस समय बिग बॉस 18 के घर में पहुँची है। शालिनी पासी ने दिल्ली के फैशन को एक अलग लेवल पर पहुँचाने का काम किया है। अब जाकर वो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा बन चुकी हैं। शालिनी पासी ने बिग बॉस 18 में एंट्री ले ली है। उनके स्वागत में पूरे घरवालें जुट गए हैं। हर कोई शालिनी पासी के हुकुम का पालन कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) का हिस्सा बनने से पहले शालिनी पासी ने ये बताया कि उनको कौन-सी कंटेस्टेंट ज्यादा पसंद है। जिसका वीडियो अब जाकर सामने आया है।
बिग बॉस 18 शालिनी पासी ने बताया कौन है पसंद (Bigg Boss 18 Shalini Passi Favourite Contestants)-
बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में शालिनी पासी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में पहुँची हुई हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही शालिनी पासी ने घर में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट को अपने इशारे पर नचाना शुरू कर दिया। फिर चाहे वो विवियन डीसेना हो या फिर अविनाश मिश्रा या करण सिंह मेहरा हर एक कंटेस्टेंट शालिनी पासी के ईर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आ रहा था।
इसके अलावा बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने से पहले शालिनी पासी ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन है। जब शालिनी पासी से पूछा गया कि Bigg Boss 18 में उनका फेवरेट कंटेस्टेट कौन है। किसके गेम को वो काफी पसंद करती हैं। जिसके जवाब में शालिनी पासी ने बताया कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट टॉप 5 कंटेस्टेंट में से कोई नहीं है। बल्कि उनकी पसंदीदा कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आई यामिनी मल्होत्रा हैं। उनको यामिना मल्होत्रा काफी पसंद हैं। तो वहीं मेल कंटेस्टेंट में उन्होंने तजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम लिया है। शालिनी पासी के अनुसार यामिना और बग्गा जी उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं। लेकिन यदि हम वोटिंग ट्रेंड के अनुसार देखें तो ये टॉप 5 का भी हिस्सा नहीं नजर आते हैं। लेकिन Bigg Boss 18 के आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है। ये कोई नहीं बता सकता है। इसके अलावा शालिनी पासी ने अन्य सवालों का बड़ी खूबसूरती से जवाब दिया है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
तो वहीं शालिनी पासी के Bigg Boss 18 में आने के बाद बिग बॉस 18 की रेटिंग में कोई इजाफा होता है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 18 को पहले के सीजन से काफी कम टीआरपी मिल रहा है।