Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इस दिन होगा फैमिली वीक, कंटेस्टेंट के आएंगे घरवाले
Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट से मिलने आएंगे उनके घरवालें इस दिन होगा बिग बॉस में फैमिली वीक का आयोजन
Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस के हर एक सीजन में फैमिली वीक का आयोजन किया जाता है। इस साल भी फैमिली वीक का आयोजन होगा। जैसा कि पिछले हफ्ते देखा गया कि चाहत पांडे ने श्रुतिका से कहा कि वो चाहती हैं उनको वो नॉमिनेशन से सेव कर ले। ताकि फैमिली वीक में उनकी फैमिली घर पर आएं और वो उनसे मिल सके। जैसा कि सभी को पता है कि Bigg Boss 18 के फिनाले में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। तो वहीं घरवालों के अपने उनसे मिलने के लिए घर आएंगे। चलिए जानते हैं इस बार Bigg Boss 18 में फैमिली वीक का आयोजन किस दिन किया जाएगा।
बिग बॉस 18 फैमिली वीक का आयोजन होगा इस दिन (Bigg Boss 18 Family Week Update)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अब कुल 11 कंटेस्टेंट शेष बचे हुए हैं। तो वहीं इस वीक डबल एविक्शन हुआ तो घर से दो कंटेस्टेंट बाहर हो जाएंगे। जिसकी वजह से घर में केवल 9 कंटेस्टेंट रह जाएंगे। यदि डबल एविक्शन नहीं होता है तो 10 कंटेस्टेंट शेष रह जाएंगे। तो वहीं जहाँ घर में फैमिली वीक का आयोजन अगले हफ्ते न्यू ईयर के समय किया जाएगा। यानि 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक Bigg Boss 18 में घरवालों के अपने उनसे मिलने आने वाले हैं। जो घर में कुछ दिनों के लिए रूकेंगे। जैसा कि हर एक बिग बॉस के सीजन में होता है।
अब देखने लायक होगा कि किसकी तरफ से कौन आता है। घरवालों के आने की वजह से Bigg Boss 18 में क्या नया देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस के पहले के सीजन्स में देखा जा चुका है। कि घरवालों के आने के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है। यहीं वजह है की दर्शक बिग बॉस के हर एक सीजन में फैमिली वीक का बेसब्री से इंतजार करते हैं।