Bigg Boss 18 में Vivian Dsena ने तोड़ा Chahat Pandey का बॉटल, दोनों में जमकर हुई लड़ाई
Bigg Boss 18 Upcoming Episode: बिग बॉस 18 में आज के एपिसोड में नॉमिनेशन के साथ ही साथ कंटेस्टेंट के बीच देखने को मिलेगी तकरार
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में वीकेंट के वॉर पर इस हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) ने घर में मौजूद सदस्यों को उनके रिश्तें को लेकर आइना दिखाया तो वहीं सदस्यों को बीच चल रहे विवादों पर बात की, इसके अलावा कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी ने घर में हँसी का महौल कायम किया। इसके साथ की इक्का और रफ्तार के आने की वजह से कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को रोस्ट करके अपने मन की भड़ास को निकाला। तो वहीं चलिए जानते हैं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के आज के एपिसोड में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलने वाला है।
बिग बॉस 18 अपकमिंग एपिसोड अपडेट (Bigg Boss 18 Upcoming Episode Update)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वीकेंटे का वॉर खत्म होते ही घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके अनुसार इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन से सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। इसके बारे में दर्शकों को अंदाजा लग जाने वाला है। तो वहीं नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान जिस Edin Rose को Karan Veer Mehra ने टाइम गॉड के टॉस्क के दौरान अपने कंधे पर 4 घंटे बिठाकर उनका जीताने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा दी। वहीं Edin Rose करणवीर मेहरा के साथ लड़ती हुई नजर आएंगी। करण वीर मेहरा और एडिन रोज के बीज जमकर लड़ाई देखने को मिलने वाली है।
इसके अलावा अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), विवियन डीसेन (Vivian Dsena) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) के बीच किचन एरिया में जमकर तकरार हुई हैं। जहाँ पर विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा चाहत पांडे से भीड़ते हुए नजर आएं। इसके अलावा नॉमिनेशन टॉस्क में एक बार फिर से घरवालों के निशाने पर दर्शकों को करणवीर मेहरा देखने को मिले हैं। इस हफ्ते टाइम गॉड ईशा सिंह बनी हैं जिसकी वजह से उनको बिग बॉस द्वारा स्पेशल पॉवर दिया जाएगा।