Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में घर का बदला समीकरण, ये प्रतियोगी बना नया टाइम गॉड

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते टाइम गॉड के लिए टास्क का आयोजन किया गया है, चलिये जानते हैं कौन बना नया टाइम गॉड

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-03 07:11 IST

Bigg Boss 18 Time God 

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में पिछले सप्ताह जंहा टाइम गॉड ईशा सिंह बानी थी. जिनसे सबसे ज्यादा जयादा ईशा सिंह की मदद अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर ने की थी. तो वही एक बार फिर से इस हफ्ते बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में टाइम गॉड के लिए टास्क का आयोजन किया गया है। जिसकी वजह से इस सप्ताह घरवालों को नया समय मिल गया है।

 बिग बॉस 18 में घर के नए टाइम गॉड बने (Bigg Boss 18 New Time God)-

बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में पिछले वीक टाइम गॉड बनकर ईशा सिंह ने घर में कई ऐसा काम किया. जिसकी वजह से प्रतियोगियों के बीच लड़ाई हुई जैसे कि शिल्पा शिरोडकर की मदद से वो टाइम गॉड बनी. लेकिन ईशा ने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेशन टास्क से ना बचाकर Yamini Malhotra को बचा लिया. जिसकी वजह से शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा के बीच में लड़ाई भी हुई है।

तो वही इस सप्ताह ईशा सिंह(Eisha Singh) के टाइम गॉड बनने की अवधि ख़तम हो गई है। जिसकी वजह से घर में नए समय भगवान के लिए टास्क का आयोजन किया गया है.जिसमे घर में मौजूद प्रतियोगियों को डोमिनो ईंटों का उपयोग करके एक दीवार बनानी है, जबकि अन्य इसे नष्ट करने या इसकी रक्षा करने का प्रयास करते हैं। एक घूमता हुआ पहिया तय करता है कि कौन पहले खेलता है और इसी तरह। अविनाश पहले प्रतियोगी बनते हैं.लेकिन बाद में बाहर हो गए हैं.

तो वही उसके बाद अन्य प्रतियोगी भी एक-एक करके एविक्ट हो गए हैं। अंतिम में रजत दलाल (Rajat Dalal) बच गए और वो वीक है घर के नए समय में भगवान बन गए हैं। अब देखेंगे लायक होगा कि रजत दलाल के टाइम भगवान बनने से घर में क्या बदलाव आने वाला है। रजत दलाल पहले ही भी बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में टाइम गॉड की भूमिका निभा चुके हैं।

Tags:    

Similar News