Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस बार हुआ कुछ ऐसा जो दर्शकों ने नहीं देखा पहले के सीजन्स में
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इस बार कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक हुए हैं, जोकि अबतक के बिग बॉस के सीजन में नहीं दिखाया गया है।
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस समय 11 कंटेस्टेंट शेष बचे हुए हैं। और फिनाले भी नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में बिग बॉस की यही कोशिश रहेगी की वो जल्दी से जल्दी बिग बॉस 18 के बाकी कंटेस्टेंट का एविक्शन कराए। ताकि उनके पास Bigg Boss 18 के फाइनलिस्ट बच सके जिसकी वजह से बिग बॉस द्वारा पिछले हफ्ते घर से तीन एविक्शन किया गया था। तो वहीं इस हफ्ते भी Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो चुकी है। तो वहीे इस बार Bigg Boss 18 में कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक हो चुके हैं। जिसमें से ऐसे कुछ रिकॉर्ड के बारे में आज हम जिक्र करने जा रहे हैं जोकि इस बार Bigg Boss 18 में ब्रेक हुए हैं।
बिग बॉस 18 में इस बार ब्रेक हुए ये रिकॉर्ड (Bigg Boss 18 Break These Record)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में यदि हम रिकॉर्ड ब्रेक करने की बात करें तो सबसे पहले जो रिकॉर्ड ब्रेक हुआ है। वो है सबसे ज्यादा किसी कंटेस्टेंट के नॉमिनेट होने का जोकि चाहत पांडे ने बनाया है। ऐसा कोई भी हफ्ता नहीं जाता है। जिस हफ्ते चाहत पांडे नॉमिनेट ना हो। ऐसा बहुत कम ही हुआ है कि चाहत पांडे नॉमिनेशन से बच पाई हो। लेकिन इसके बावजूद भी चाहत पांडे को उनके चाहने वाले दर्शक वोट देकर बचा लेते हैं।
Bigg Boss 18 का दूसरा रिकॉर्ड है इस बार बिग बॉस में कैप्टन की जगह टाइम गॉड बनाया गया है। जोकि अबतक के किसी भी बिग बॉस के सीजन में नहीं बनाया गया है। ये पहली बार हुआ है। तो वहीं Bigg Boss 18 में करणवीर मेहरा एक ऐसे कंटेस्टेंट बन चुके हैं जो फाइनल तक आते-आते अभी तक टाइम गॉड नहीं बन पाए हैं जिसकी वजह से उनको ऑलमोस्ट टाइम गॉड का टैग मिल गया है। तो वहीं चुम दरांग Bigg Boss 18 की सबसे कम समय तक टाइम गॉड बनने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं। जिस दिन बनी उसी दिन उनसे वो पॉवर छीन ली गई है।
Bigg Boss 18 में इस हफ्ते जिस दिग्विजय सो जनता टॉप-5 में देख रही थी। यहाँ तक की उनका गेम भी काफी अच्छा था। इसके बावजूद भी दिग्विजय सिंह राठी को जनता की वोट के द्वारा नहीं बल्कि घरवालों के वोट के माध्यम से निकाल दिया गया है।
तो वहीं Bigg Boss 18 में वीकेंट के वॉर पर जिस दिन सलमान खान नहीं आए थे फराह खान आई थी उस दिन की टीआरपी आजतक के Bigg Boss 18 की सबसे कम टीआरपी रही है।