Karanveer Mehra ने Vivian Dsena को लेकर बोला इतना बड़ा झूठ अब जाकर सच आया सामने देखें वीडियो
Bigg Boss 18 Karanveer Mehra Vivian Dsena Video: बिग बॉस 18 विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का पुराना वीडियो हुआ वायरल दोस्ती की सच्चाई आई सामने;
Bigg Boss 18 Karanveer Mehra Vivian Dsena Video: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं। जो अक्सर अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। जहाँ विवियन डीसेना करण मेहरा को अपना दोस्त बोलते हैं। तो वहीं करणवीर मेहरा कहते हैं कि हम बस एक-दूसरे को जानते हैं जब हम फुटबॉल मैच खेला करते थे। इससे ज्यादा हम एक-दूसरे से ज्यादा मिले या बात नहीं किए होंगे। तो वहीं करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की दोस्ती पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। अब जाकर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल जिसके बाद इस वीडियो से इन दोनों के रिश्ते की सच्चाई सामने आ चुकी है।
बिग बॉस 18 विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का पुराना वीडियो हुआ वायरल (Bigg Boss 18 Vivian Dsena Karanveer Mehra Old Video)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में कुछ रिश्ते ऐसे भी रहे है। जो बाहर से बनकर घर में आए थे। लेकिन घर में आते ही अनबन शुरू हो गई। इन्ही रिश्तों में से एक है Karanveer Mehra और Vivian Dsena का दोनों अक्सर एक-दूसरे पर कमेंट करते रहते हैं। करणवीर मेहरा को विवियन डीसेना दोस्त मानते हैं तो वहीं करणवीर मेहरा ये कहते हुए नजर आएं कि हम कभी-कभी फुटबाल खेलते समय एक-दूसरे से मिलते थे। तो वहीं बहुत कम ही हमारी फोन कॉल पर बाते हुई हैं। विवियन डीसेना की पत्नी ने भी उनको करणवीर मेहरा से दोस्ती ना रखने की बात की थी।
तो वहीं अविनाश मिश्रा ये कहते हुए नजर आए थे कि ये दोनों यहाँ लड़ते हैं लेकिन बाद में जाकर फुटबॉल पिच पर हाथ मिलाते हुए नजर आएंगे। तो वहीं अब जाकर सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों मीडिया के सामने हाथ मिलाते हुए और फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में करणवीर मेहरा के साथ करणवीर मेहरा को देख मीडियावाले ये सवाल पूछ रहे हैं। कि कौन हैं ये ? इस वीडियो के वायरल होने पर नेटिजन्स करणवीर मेहरा को ट्रोल कर रहे हैं। बोल रहे हैं कि करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना का फायदा उठाया है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।