Jhalak Movie: शैंतान के बाद अजय देवगन बनाने जा रहे हैं भतीजे अमन के साथ नई हॉरर मूवी
Jhalak Movie Update: शैतान फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन एक बार फिर से हॉरर कॉमेडी फिल्म अपने भतीजे अमन के साथ लाने जा रहे हैं, जिसके लिए मुंज्या के राइटर से मिलाया हाथ;
Jhalak Movie Update: अजय देवगन की 2024 में बहुत-सी फिल्में रिलीज हुई है। जिसमें से एक ही फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। वो थी अजय देवगन की हॉरर-कॉमेडी मूवी शैतान, उसके बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई थी। वो सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। तो वहीं अब जाकर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म आजाद को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें अजय देवगन के साथ उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अब अजय देवगन ने एक और हॉरर-कॉमेडी फिल्म के बारे में अनॉउंसमेंट किया है। जिसका नाम झलक रखा गया है। चलिए जानते हैं अजय देवगन की फिल्म झलक को लेकर क्या ताजा अपडेट आया है।
अजय देवगन की नई फिल्म झलक पर आया अपडेट (Ajay Devgn New Horror Movie Jhalak Update)-
अजय देवगन एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसका नाम झलक रखा गया है, इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को उमंग व्यास बनाएंगे। जो गुजराती फिल्म झामकुड़ी के लिए जाने जाते हैं। वहीं इसे मुंज्या के लेखक तुषार लिखेंगे। Jhalak Movie का ऐलान करते हुए Ajay Devgn ने कहा है- शैतान के बाद हम हॉरर-कॉमेडी जॉनर को एक्सप्लोर करना चाहते थे। यही वजह है कि हमने झलक को बनाने का फैसला लिया है। जो हॉरर-कॉमेडी का मिक्सचर होगी। झलक (Jhalak Movie) को एक टैलेंटिड टीम बना रही है। जिस कारण मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को ये पसंद आएगी।
पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन कुमार मंगल ने Jhalak Movie के अनाउंसमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा," झलक हम सभी के दिलों के काफी करीब है। यह फिल्म अजय देवगन के बैनर के साथ हमारा रिश्ता और गहरा करेगी। यह एक नई कहानी है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगी और वो इसे खूब प्यार देंगे।
अजय देवगन, कुमार मंगल पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित ये फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है, इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है।