Laughter Chef 2: अब्दु रोजिक की जगह लाफ्टर शेफ में नजर आएगा ये एक्टर, हुआ कंफर्म
Laughter Chef Season 2: कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 दर्शकों का मनपसंद रियलिटी शो बन चुका है|;
Laughter Chef 2
Laughter Chef 2: कलर्स चैनल पर आने वाले कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 दर्शकों का मनपसंद रियलिटी शो बन चुका है, ये एक ऐसा कुकिंग रियलिटी शो है, जिसे देख दर्शक लोट पोट होकर हंसने लग जाते हैं। जी हां! इस शो में टीवी इंडस्ट्री के कुछ जाने माने सितारे हैं, जो दर्शकों को खूब हंसाते हैं, बीते दिनों ही खबरें आईं थीं कि लाफ्टर शो सीजन 2 का एक खिलाड़ी बीच में ही इस शो को अलविदा कहने वाला है, यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अब्दु रोजिक हैं, वहीं अब इसका भी खुलासा हो चुका है कि अब्दु रोजिक की जगह कौन लेने वाला है, आइए बताते हैं।
करण कुंद्रा नजर आएंगे लाफ्टर शेफ सीजन 2 में (Karan Kundrra In Laughter Chef Season 2)
लाफ्टर शेफ सीजन 2 को भी दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है, हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार लाफ्टर शेफ सीजन वन को दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया था। जब लाफ्टर शेफ सीजन 2 लौट रहा था तो दर्शकों को लगा था कि पुरानी स्टार कास्ट ही वापस आएगी, लेकिन मेकर्स ने सीजन 2 में कुछ पुराने एक्टर्स को रखा और कुछ नए एक्टर्स को लेकर आए। वहीं अब्दु रोजिक भी लाफ्टर शेफ सीजन 2 का हिस्सा बनें हुए थे, लेकिन अब सुनने में आया है कि उन्होंने शो की बीच में ही छोड़ दिया है, अब्दु रोजिक को लेकर आई इस खबर के बाद यह भी जानकारी मिली कि अब्दु रोजिक की जगह अब लाफ्टर शेफ सीजन वन का कोई एक्टर लेगा, वहीं अब नाम भी सामने आ गया है।
लाफ्टर शो सीजन 2 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब्दु रोजिक की जगह अभिनेता करण कुंद्रा लेने वाले हैं, जी हां! अब से एल्विश यादव के साथ अभिनेता करण कुंद्रा नजर आएंगे। याद दिला दें कि लाफ्टर शेफ सीजन वन में करण कुंद्रा के साथ अर्जुन बिजलानी थे, दोनों का ब्रोमांस दर्शकों का फेवरेट हुआ करता था। अब देखना होगा कि एल्विश यादव के साथ करण कुंद्रा की जुगलबंदी दर्शकों को कितना पसंद आती है। फिलहाल करण कुंद्रा का नाम सुन तो फैंस खुशी से झूम उठे हैं।