Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान को मिली जॉब, अभीरा से माफी मांगेगी विद्या
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: होली वाले दिन भी ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से काफी धमाका होगा, आइए बताते हैं।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से आने वाले दिनों में दर्शकों को बहुत कुछ नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जी हां! जहां एक तरफ अरमान और अभीरा अपनी जिंदगी के मुश्किल हालातों को सुधारने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पोद्दार हाउस में काफी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, चारु अपने पिता संजय का काला सच पूरे घरवालों को बताती है, वहीं अब होली वाले दिन भी ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से काफी धमाका होगा, आइए बताते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Spoiler) में दर्शक देख रहें हैं कि अरमान नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहा है, लेकिन कोई भी उसे नौकरी देने की तैयार नहीं है, वहीं घर का खर्चा अभीरा संभाले हुए है, दोनों मिलकर इस सिचुएशन से लड़ रहें हैं, वहीं अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान को जॉब मिल जाएगी और अब अभीरा के साथ ही अपनी मां के लिए कई सारे गिफ्ट लेकर आएगा।
अभीरा से माफी मांगेगी विद्या (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि शो में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है, पोद्दार परिवार में होली का दिन मातम छाया हुआ है, क्योंकि संजय का सच सामने आने के बाद घर में खूब ड्रामा हुआ है, जिसकी वजह से सब खफा-खफा है, त्यौहार में कोई रौनक नहीं है। वहीं अभीरा और अरमान अपनी मां के साथ होली मनाते हैं, लेकिन अब वहीं कहानी में ट्विस्ट आने वाला है, दरअसल विद्या अभीरा के घर पहुंच जाएगी और होली के दिन वह अभीरा से हाथ जोड़कर माफी मांगेंगी, अब देखना होगा कि विद्या के माफी मांगने पर अभीरा का क्या रिएक्शन होता है, क्या विद्या उन्हें अपने साथ घर लेकर जाएगी या फिर कुछ और ड्रामा होगा।