Yeh Rishta Kya Kehlata Hai का लीड हीरो बनेगा Khatron Ke Khiladi 15 का हिस्सा
Khatron Ke Khiladi 15: आए दिन नए कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठ रहा है, वहीं अब आज एक और अभिनेता का नाम सामने आ रहा है, आइए बताते हैं।;
Khatron Ke Khiladi 15
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 कुछ महीनों में कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाला है, सोर्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 15 जून महीने में शुरू हो सकता है, लेकिन मेकर्स द्वारा ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना अभी बाकी है। खतरों के खिलाड़ी 15 को शुरू होने में भले ही अभी बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन अभी से ही इस शो को लेकर दर्शकों के बीच बज बनना शुरू हो गया है, जी हां! आए दिन नए कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठ रहा है, वहीं अब आज एक और अभिनेता का नाम सामने आ रहा है, आइए बताते हैं।
मोहसिन खान नजर आएंगे खतरों के खिलाड़ी 15 में
खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स दर्शकों के बीच धमाका करने को पूरी तरह से तैयार हैं, इस वजह से वे ऐसे खिलाड़ियों को अप्रोच कर रहें हैं, जिससे शो की अच्छी खासी TRP आए। वहीं अब जो एक नया नाम सामने आ रहा है, वो स्टार प्लस पर आने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के मेन लीड का है, जी हां! ये रिश्ता क्या कहलाता है जनरेशन 2 में लीड रोल में नजर आ चुके अभिनेता मोहसिन खान को खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर दिया गया है।
याद दिला दें कि मोहसिन खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में कार्तिक का किरदार निभाया था, उनके किरदार को फैंस से बहुत प्यार मिला था। वहीं अब मोहसिन खान यदि खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए हां कर देते हैं तो उनके फैंस उन्हें खतरों से खेलते हुए भी देख सकेंगे। बता दें कि मोहसिन खान को खतरों के खिलाड़ी 14 का भी ऑफर दिया गया था, उनका नाम ऑलमोस्ट कन्फर्म भी हो गया था, लेकिन अंत में उन्होंने किसी कारणवश अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, वहीं अब इस सीजन के लिए उनका नाम लगभग-लगभग कंफर्म हो चुका है, लेकिन खुद मोहसिन खान द्वारा पक्की मुहर नहीं लगाई गई है।
ये सितारे बन सकते हैं खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा
मोहसिन खान के पहले कई सितारों को इस शो का ऑफर भेजा जा चुका है, जिसमें से अब तक अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और ओरी का नाम कंफर्म बताया जा रहा है, वहीं रजत दलाल, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, भाविका शर्मा, शगुन पांडे, गुलकी जोशी, गोरी नागोरी, दिग्विजय राठी, गौतम गुलाटी, मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान समेत अन्य कुछ लोगों को अप्रोच किया गया है।