Anupamaa Breaking: अनुपमा सीरियल में 2-3 नहीं, पूरे 5 नए एक्टर्स की होगी एंट्री, जानिए नाम व किरदार
Anupamaa New Actors Entry: अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द 5 नए किरदारों की एंट्री हो रही है, आइए डिटेल में बताते हैं।;
Anupamaa Breaking: अनुपमा सीरियल से जुड़ी आए दिन कोई न कोई नई अपडेट सामने आती रहती है, जी हां! इन दिनों तो खास कर। मेकर्स अनुपमा सीरियल में कई मेजर ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से अनुपमा सीरियल की TRP डाउन चल रही है, स्टोरी में दर्शकों को कुछ मजा नहीं आ रहा है, लेकिन अब लगता है कि मेकर्स TRP को टॉप पर पहुंचाने के लिए तगड़ी प्लानिंग कर चुके हैं, क्योंकि अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द 5 नए किरदारों की एंट्री हो रही है, आइए डिटेल में बताते हैं।
अनुपमा न्यू एक्टर्स एंट्री (Anupamaa New Actors Entry)
अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जी हां! प्रेम और राही के प्यार का सच घरवालों लिए सामने आ चुका है और अब बहुत ही जल्द प्रेम का एक और सच बाहर आएगा, प्रेम ने सभी से झूठ बोला है कि वह अनाथ है, लेकिन असल में वह एक अमीर परिवार से बिलॉन्ग करता है, प्रेम के परिवार का सच बहुत ही जल्द अनुपमा व शाह परिवार के सामने आएगा।
प्रेम के परिवार के रूप में अनुपमा सीरियल में 5 नए एक्टर्स की एंट्री होने वाली है। जी हां! अब तक खबरे थीं कि अनुपमा सीरियल में अल्का कौशल, राहिल आजम, झलक देसाई की एंट्री होगी, वहीं अब दो नए एक्टर्स और भी इस शो से जुड़ रहें हैं। अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अभिनेत्री Shiwani Chakraborty और एक्टर मज़हर सईद भी अनुपमा का हिस्सा बनने वालें हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि अनुपमा सीरियल में अभिनेत्री अल्का कौशल प्रेम की दादी का किरदार निभाएंगी, झलक देसाई प्रेम की मां और राहिल आजम प्रेम के पिता के किरदार में दिखाईं देंगे, वहीं बात करें यदि Shiwani Chakraborty की तो शिवानी प्रेम की चाची का रोल अदा करेंगे, जबकि मज़हर सईद प्रेम के चाचा का रोल निभाएंगे। जाहिर सी बात है कि जब शो में 5 किरदारों की एंट्री होगी, तो शो में हाई वोल्टेज ड्रामा तो होगा ही।