Yuzvendra Chahal को फिर से मिलेगा धोखा RJ Mahvash का पुराना वीडियो देख कहा नेटिजन्स ने
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Video: धनश्री से तलाक की खबरों के बीच यजुवेंद्र चहल नजर आएं आरजे महवश के साथ नेटिजन्स ने कहा एक बार फिर मिलेगा धोखा;
Champion Trophy 2025 Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Video (Image Credit- Social Media)
Champion Trophy 2025 Yuzvendra Chahal RJ Mahvash: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने बेहतरीन जीत दर्ज कराई है। कल दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने भारतीय टीम के सभी दिग्गज प्लेयर्स के साथ ही साथ बॉलीवुड के सितारे भी पहुँचे हुए थे। लेकिन सभी की नजरे जाकर Yuzvendra Chahal के साथ मैच देखने आई RJ Mahvash पर जाकर टिक गई। आरजे महवश और यजुवेंद चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें विवेक ओबरॉय उनसे पूछ रहे हैं कि आज कौन जीतेगा जिसपर Yuzvendra Chahal कहते हैं की इंडिया जीतेगी। इन सबके बीच RJ Mahvash का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद नेटिजन्स कह रहे हैं कि एक बार फिर से मिलेगा Yuzvendra Chahal को धोखा
आरजे महवश का पुराना वीडियो हुआ वायरल ( RJ Mahvash Old Video Viral)-
यजुवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जबसे पत्नी धनश्री वर्मा के साथ की तस्वीरें डिलीट की है। उसके बाद से उन दोनों की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन दोनों ने अभी ऑफिशियली तलाक को लेकर किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया है। इन सबके बीच पिछले साल क्रिसमस 2024 पर Yuzvendra Chahal RJ Mahvash के साथ स्पॉट हुए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी। तो वहीं कल Champion Trophy Final देखने के लिए Yuzvendra Chahal RJ Mahvash के साथ पहुँचे। जिसकी वजह से इनके रिलेशनशिप की खबरें और ज्यादा चर्चा का विषय बन गई।
इन सबके बीच Yuzvendra Chahal के साथ नजर आई आरजे महवश का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें RJ Mahvash ब्रेकअप को लेकर बाते करती हुई नजर आ रही हैं। आरजे महवश का ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स समेत कमाल आर खान ने कहा कि Yuzvendra Chahal की उड़ाई खिल्ली कहा कि इस भाई का एक बार कट चुका है 2-3 बार कटना बाकी है क्योंकि इसको ऐसी ही लड़कियाँ पसंद आती हैं। जैसा कि आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।