Bigg Boss 18 वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे ये कंटेस्टेंट फिनाले से पहले होगा एविक्ट
Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 फिनाले के नजदीक आकर ये कंटेस्टेंट हो जाएगा बाहर, वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे;
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के ग्रांड फिनाले के लिए केवल एक दिन ही बचा है। तो वहीं इस हफ्ते फिनाले के करीब पहुँचकर शिल्पा शिरोडकर ऑउट हो चुकी है। अब जाकर बिग बॉस 18 में कुल 6 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जिनमें से कुल 5 कंटेस्टेटं ही फिनाले में जाएंगे। और उनमें से केवल 1 कंटेस्टेंट ही विनर बनेगा। तो वहीं Bigg Boss 18 फिनाले के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। जोकि कल बंद हो जाएगी। तो वहीं अभी तक Bigg Boss 18 के वोटिंग पोल में कौन-सा कंटेस्टेटं पीछे चल रहा है। चलिए जानते हैं।
बिग बॉस 18 वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Voting Trend)-
बिग बॉस 18 फिनाले से पहले वोटिंग लाइन खुल चुकी है। तो वहीं हर एक सेलिब्रेटी ने भी अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर दिया है। इसके साथ ही Bigg Boss 18 Grand Finale की तैयारियाँ घर में शुरू हो चुकी हैं। जहाँ पर कल के एपिसोड में तीन घरवालों की जर्नी दिखाई गई है। तो वहीं आज के एपिसोड में बचे हुए तीन कंटेस्टेंट की जर्नी दिखाई जाएगी।
तो वहीं Bigg Boss 18 के फिनाले में केवल 5 कंटेस्टेंट ही जाएगा। जिसकी वजह से एक कंटेस्टेंट फिनाले से पहले एविक्ट हो जाएगा। यदि हम Bigg Boss 18 Grand Finale से पहले इस समय की वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो सबसे पीछे ईशा सिंह चल रही हैं। जिसकी वजह से ईशा सिंह के बारे में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि वो Bigg Boss 18 Top 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाएगी। वो उससे पहले ही एविक्ट हो जाएगी।
तो वहीं Bigg Boss 18 वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा चल रहे हैं। जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि Bigg Boss 18 के विनर के रूप में इन तीनों का नाम आ रहा है। तो वहीं Avinash Mishra के बारे में कहा जा रहा है कि वो Bigg Boss 18 के घर से पैसों का लेकर जाएंगे। अब ये सब तो 19 जनवरी 2025 को Bigg Boss 18 के ग्रांड फिनाले के दिन ही पता चलेगा।