Bigg Boss 18 Finale में पहुंचने के लिए Eisha Singh ने की मेकर्स से डील, दिए इतने पैसे

Bigg Boss 18 Grand Finale: सोशल मीडिया बिग बॉस से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर वायरल हो रही है, आइए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-17 15:54 IST

Eisha Singh

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं, दो दिन के बाद पता चल जायेगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन जीतेगा। वैसे इस समय भी बिग बॉस के घर में जबरदस्त ड्रामा हो रहा है, कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस की पूरी जर्नी दिखाई जा रही है, साथ ही कुछ जाने माने सेलेब्स बिग बॉस के घर में पहुंचेंगे, जो इन टॉप 6 को सपोर्ट करते दिखाई देंगे। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया बिग बॉस से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर वायरल हो रही है, आइए बताते हैं।

ईशा सिंह ने की बिग बॉस मेकर्स से डील

बिग बॉस 18 को उसके टॉप 6 खिलाड़ी मिल गए हैं। जी हां! बिग बॉस 18 के टॉप 6 खिलाड़ी हैं चुम दरांग, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह। वहीं अब ईशा सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें फैली हुईं हैं कि ईशा सिंह ने बिग बॉस के फिनाले वीक में पहुंचने के लिए मेकर्स से डील की थी। जी हां! कहा जा रहा है कि ईशा सिंह ने फिनाले वीक में पहुंचने के लिए मेकर्स से डील की थी वे उन्हें फिनाले तक शो में रखें, ऐसा करने पर ईशा अपनी बिग बॉस 18 की फीस का 30% मेकर्स को रिटर्न कर देंगी।

ईशा सिंह के बारे में यह खबर पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और ज्यादातर यूजर्स सहमति जता रहें हैं, वहीं फैंस तो यह सुन भड़क गए हैं। एक यूजर ने इस खबर पर सहमति जताते हुए लिखा, "इसलिए ईशा टॉप 6 में है, नहीं तो चाहत ज्यादा डिजर्विंग थी।" दूसरे ने लिखा, "बिग बॉस बहुत बॉयस्ड थे, उन्होंने ईशा और अविनाश को बहुत सपोर्ट किया।" तीसरे ने लिखा, "तभी चुगली आंटी फिनाले तक पहुंच पाई।" चौथे ने लिखा, "ईशा अनडिजर्विंग है।" एक अन्य ने लिखा, " ये पूरा शो की स्क्रिप्टेड होता है।" हालांकि सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रही यह खबर सच है या झूठ है, हम इस बात का दावा नहीं करते।

Tags:    

Similar News