Raveena Tandon Son: रवीना टंडन की बेटी के बाद उनका बेटा हुआ वायरल देखें वीडियो

Raveena Tandon Son Ranbir Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की आज फिल्म से ज्यादा उनके बेटे रणवीर थडानी के चर्चे;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-17 14:33 IST

Raveena Tandon Son Ranbir Thadani Video (Image Credit-Social Media) 

Raveena Tandon Son Video: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन जिन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से विवाह 22 फरवरी 2004 में विवाह किया था। जिनसे उनके दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की रवीना टंडन की लड़की का नाम राशा थडानी है। तो वहीं उनके बेटे का नाम रणवीर थडानी है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में 19 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया है और काफी ज्यादा पॉपुलर्टी भी मिल रही है। तो वहीं इन सबके बीच रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी (Ranveena Tandon Son) काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। 

रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी का वीडियो हुआ वायरल (Raveena Tandon Son Ranbir Thadani Video)-

रवीना टंडन (Ranveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने बॉलीवुड में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ डेब्यू किया है। फिल्म में अजय देवगन और डायना पैंटी भी हैं। फिल्म का नाम आजाद है। तो वहीं ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में राशा थडानी (Rasha Thandani) ने एक अमीर घर की बेटी की भूमिका निभाई है। राशा अभी 19 साल की हैं और इंटर की पढ़ाई कर रही है। जिसका वीडियो कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। और राशा जिसकी वजह से काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी। तो वहीं इन सबके बीच रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) की फिल्म आजाद का कल देर रात प्रीमियर हुआ। फिल्म के प्रीमियर में सभी फैमिली मेंबर्स और स्टार्स शामिल हुए। 

बहन की पहली फिल्म के प्रीमियर में रणवीर थडानी(Ranbir Thadani) भी शामिल हुए थे। वो काफी सिंपल तरीके से माँ रवीना के साथ ब्लैक कलर की हुड्डी पहने हुए नजर आए थे। तो वहीं इन सबके बीच रणवीर थडानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो कैमरे को देखकर काफी ज्यादा शर्मिले अंदाज में वो अंदर चले गए। 


Tags:    

Similar News