Bigg Boss 18 में बतौर Wild Card आएंगी Kardashian Sisters जानिए कौन कितना अमीर है
Bigg Boss 18 Kardashian Sisters Net Worth: सलमान खान के रियलटी शो में हुस्न का तड़का लगाएंगी कर्दाशियां सिस्टर्स जाने कौन कितना अमीर है
Kardashian Sisters Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस 18 की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स हर रोज किसी ना किसी प्रकार की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के रूप में Digvijay Singh Rathee और Kashish Kapoor की एंट्री हुई है। जिनके आने के बाद से बिग बॉस 18 में हर रोज कोई ना कोई मसाला देखने को मिल रहा है। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस के मेकर्स बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के रूप में कर्दाशियां सिस्टर्स को बतौर वाइल्ड कार्ड के रूप में लाने का विचार बना रहे हैं। चलिए जानते हैं कर्दाशियां सिस्टर्स कितनी अमीर हैं।
बिग बॉस 18 में कर्दाशियां सिस्टर्स आएंगी वाइल्ड कार्ड के रूप में (Kardashian Sisters Bigg Boss 18 Wild Card)-
बिग बॉस 18 में कर्दाशियां सिस्टर्स को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में लाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स विचार कर रहे हैं। इससे पहले भी बिग बॉस के मेकर्स विदेशी मेहमानों को शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो का हिस्सा बना चुके हैं। अब जाकर Kardashian Sisters को लाने पर विचार बना रहे हैं। जिसमें Kim Kardashian, Kylie Jenner और Kendail Jenner को शो का हिस्सा बनाने की खबरें सामने आ रही हैं। तो वहीं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में Kardashian Sisters दिसंबर के महीने में एंट्री कर सकती हैं।
कर्दाशियां सिस्टर्स में से कौन ज्यादा अमीर है (Kardashian Sisters Net Worth)-
किम कर्दाशियां नेटवर्थ (Kim Kardashian Net Worth)- किम कर्दाशियां के यदि हम नेटवर्थ की बात करें तो इनके पास कुल 1.7 बिलियन के करीब संपत्ति है। ये ब्यूटी प्रोडक्ट और कंपनी से कमाई करती हैं। इसके अलावा कई सारे रियलटी शो और टीवी शो करती हैं।
कायली जेनर नेटवर्थ (Kylie Jenar Net Worth)-
कायली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र में बिलियनर बनने वाली महिलाओं में से एक हैं। कायली की भी खुद की ब्यूटी ब्रांड है। जिसमें उनका 100 फीसदी शेयर है। कायली का 2019 में कुल नेटवर्थ 700 मिलियन डॉलर के करीब बताई गई थी।
केंडल जेनर नेटवर्थ (Kendail Jenner Net Worth)-
केंडल जेनर दुनिया की हाईएस्ट पेड मॉडल में से एक हैं। इनकी खुद की ब्यूटी ब्रांड की कंपनी है। तो वहीं केंडल जेनर की कुल नेटवर्थ 2018 में 18 मिलियन डॉलर बताई गई थी।