Youtuber Armaan Malik Ki Shaadi: अरमान मलिक नवंबर में रचाएंगे चौथी शादी, वेडिंग डेट आई सामने

Youtuber Armaan Malik Ki Shaadi: अरमान मलिक की चौथी शादी की डेट फाइनल हो चुकी है और सोशल मीडिया पर Viral भी हो गयी है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-01 13:38 IST

Youtuber Armaan Malik Fourth Wedding

Youtuber Armaan Malik Ki Shaadi: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 3 फेम अरमान मलिक इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से उनकी चौथी शादी का जिक्र चल रहा है, जी हां! कहा जा रहा है कि अरमान मलिक अब चौथी शादी करेंगे। बता दें कि अरमान मलिक पिछले कुछ समय से अपनी दोनों पत्नियों के साथ ही एक अन्य लड़की संग नजर आ रहें हैं, वे उसके संग रोमांटिक वीडियोज बना रहें हैं, साथ ही तस्वीरें भी शेयर कर रहें हैं। वहीं अब यह भी जानकारी पता चल चुकी है कि अरमान मलिक चौथी शादी कब करेंगे, आइये बताते हैं। 

अरमान मलिक की वेडिंग डेट (Youtuber Armaan Malik Fourth Wedding Date)

अरमान मलिक पहले ही अपनी दो बीवीयों पायल और कृतिका मलिक के चलते ट्रोल होते हैं और अब वे तीसरी बीवी भी घर में लाने को तैयार हैं। जी हां! Armaan Malik की चौथी शादी की डेट फाइनल हो चुकी है और सोशल मीडिया पर Viral भी हो गयी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान मलिक की वेडिंग डेट लिखी हुई है। उस वीडियो के मुताबिक अरमान मलिक इसी महीने 17 नवंबर को अपनी नई Girlfriend संग शादी रचाएंगे। 

कौन है अरमान मलिक की होने वाली नई दुल्हनिया (Armaan Malik ki Hone Wali Dulhaniya)

अरमान मलिक का नाम इन दिनों जिसके साथ जुड़ रहा है उसका नाम लक्ष्य चौधरी है। लक्ष्य चौधरी अरमान मलिक के बच्चों की केयर टेकर हैं। जी हां! वे अरमान मलिक के घर में रहती हैं और उनके बच्चों का ध्यान रखती हैं। लक्ष्य का नाम यूट्यूबर अरमान मलिक संग तब से जुड़ने लगा, जब से अरमान मलिक संग लक्ष्य की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुईं। तभी से पूरे सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है कि अरमान मलिक अपने घर नई बीवी लेकर आने वाले हैं और अब वेडिंग डेट भी सामने आ गयी है। 17 November को पता चल ही जाएगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।



 


Tags:    

Similar News