Bigg Boss OTT 3 Eviction: लव कटारिया का बिग बॉस का सफर हुआ खत्म, टॉप 5 की रेस से हुए बाहर

Bigg Boss OTT 3 Love Kataria Evicted: बिग बॉस ओटीटी के बारे में ऐसी खबर सामने आ रही है, जो फैंस के होश उड़ा देगी|

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-07-31 06:40 IST

Bigg Boss OTT 3 Luv Kataria Evicted (Photo- Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Love Kataria Evicted: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर और अधिक इंट्रस्टिंग हो गया है। जी हां! इस वक्त तो बिग बॉस लवर्स शो से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहें हैं, क्योंकि लाइव में बहुत कुछ इंट्रेस्टिंग चीजें देखने को मिल रहीं हैं। वहीं अब बिग बॉस ओटीटी के बारे में ऐसी खबर सामने आ रही है, जो फैंस के होश उड़ा देगी, दरअसल बिग बॉस ओटीटी 3 को उसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, यानी कि दो अन्य कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस का सफर फिनाले के इतने करीब आकर खत्म हो चुका है।

फिनाले के इतने करीब आ कर बाहर हुए लव कटारिया (Love Kataria Evicted From Bigg Boss OTT 3)

बिग बॉस ओटीटी 3 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। जी हां! जैसा कि आप सब जानते हैं कि घर में 7 कंटेस्टेंट्स बचे हुए थे, नेजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, लव कटारिया, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक। वहीं अब घर से दो और खिलाड़ी एविक्ट हों चुके हैं। अरमान मलिक का नाम हम आपको पहले ही बता चुके थे, वहीं अब बिग बॉस ओटीटी को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक लव कटारिया का बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है। लव कटारिया का एविक्शन दर्शकों के लिए बहुत ही बड़ा झटका है, क्योंकि सभी यह मान बैठे थे कि लव कटारिया टॉप 2 में जरूर पहुंचेंगे, लेकिन घरवालों की वोटिंग के आधार पर लव को एविक्ट कर दिया गया है।


ये हैं बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestants)

लव कटारिया और अरमान मलिक का बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है, यानी कि अब बिग बॉस ओटीटी 3 को उसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं, सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन राव, कृतिका मलिक और रैपर नेजी। अब इन पांच कंटेस्टेंट्स में कौन टॉप 3 फाइनलिस्ट बनेगा, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा, दर्शकों की मानें तो सना मकबूल, रणवीर शौरी और नेजी टॉप 3 फाइनलिस्ट बन सकती हैं। फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि मेकर्स ऐसा ट्विस्ट ला रहें हैं, जिससे गेम कभी भी पलट सकता है।

Tags:    

Similar News