Birthday Special: सीरियल किसर इमरान हाशमी ने छोड़े Kissing Scene, जानें वजह

इमरान हाशमी एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने ज़्यादातर हिट फ़िल्में दी। उन्होंने बॉलीवुड में ट्रेंड सेट किया था। उनके हर फिल्म में गारंटी किसिंग सीन होते थे।;

Update:2021-03-24 12:00 IST

इमरान हाशमी (फाइल फोटो ) 

मुंबई: बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्हें उनकी फिल्मों और एक्टिंग के साथ-साथ उनके खास टैग के लिए जाना जाता है । जिनमे से एक हैं सबके चाहिते एक्टर इमरान हाशमी । इमरान हाशमी एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने ज़्यादातर हिट फ़िल्में दी ।उन्होंने बॉलीवुड में ट्रेंड सेट किया था। उनके हर फिल्म में गारंटी किसिंग सीन होते थे । जिसके चलते उनके फैन्स भी फिल्म रिलीज़ होने का इंतज़ार करते थे । आज इमरान हाशमी अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं । उनके इस ख़ास दिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें ।

क्यों छोड़ा किसिंग सीन 

फिल्मों में बिना झिझक किसिंग सीन देने वाले इमरान हाशमी के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह अचानक से फिल्मों में दिखना कम हो गए, साथ ही किसिंग सीन भी बंद कर दिया?

बता दें, इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 मुंबई में हुआ था। ये बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि एक्टर ने साल 2002 में राज फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी । जिसके बाद साल 2003 में फिल्म फुटपाथ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की ।




 इन फिल्मों में दिया किसिंग सीन्स

एक्टर ने फिल्म मर्डर, जहर, आशिक बनाया आपने, चॉकलेट, कलयुग, गैंग्सटर, अक्सर, गुड बॉय बेड बॉय, आवारापन, द ट्रेन, राज, जन्नत, क्रूक, वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई, मर्डर 2, जन्नत 2 और द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया ।  लेकिन इन फिल्मों के बाद से इमरान हाशमी ने किसिंग सीन देने से परहेज कर लिया। लेकिन आज भी उन्हें सीरियल किसर के नाम से ही जाना जाता है ।




 एक्टर ने कही ये बात 

एक इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने बताया कि फिल्मों में किसिंग सीन्स की वेल्यू घट गई है। कुछ सलों पहले लोग किसिंग सीन्स के खिलाफ हुआ करते थे। ऐसा इंडस्ट्री के अंदर भी होता था। लेकिन अब सब नार्मल है।




 जल्द इस फिल्म में आएंगे नज़र 

आपको बता दें, इमरान हाशमी चेहरे, गंगुबाई कातियावड़ी और एजरा जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं। जो जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली हैं।

Tags:    

Similar News