सोनू ने खरीद कर दी भैंस, बोले पहली कार खरीदने पर नहीं हुई इतनी खुशी
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से मसीहा बन प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे है। जिस वजह से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं । जब से देश में लॉकडाउन सुरु हुआ है तभी से सोनू सूद ने अपनी पर्वाह किए बगैर आम जनता को उनके घर पहुचने में मदद की।;
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से मसीहा बन प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे है। जिस वजह से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं । जब से देश में लॉकडाउन सुरु हुआ है तभी से सोनू सूद ने अपनी पर्वाह किए बगैर आम जनता को उनके घर पहुचने में मदद की।
भले ही सोनू फिल्मों में एक विलेन का रोल निभाते हो लेकिन असल ज़िन्दगी में वह एक हीरो निकले। इस बात को कोई नकार नहीं सकता।जिस वक़्त सभी अपने अपने घरों में बैठे थे सोनू ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम कर उन्हें सकुशल घर पहुंचाया। वो एक लौटे एक्टर निकले जिन्होंने तब से ले कर अभी तक लोगों कि मदद करते आ रहे हैं। उन्होंने किसान को भैंस खरीदकर दी है। सोनू सूद ने भैंस की फोटो शेयर कर ट्वीट में खुशी भी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें…आतंकियों के निशाने पर VIP: ISIS का ये बड़ा प्लान, दिल्ली पुलिस ने किया फेल
किसान को भेट की भैंस
दरअसल, ट्वीटर के माध्यम से सोनू सूद को टैग कर एक अकाउंट से लिखा गया 'चंपारण से भोला ने बाढ़ में अपना बेटा और एक भैंस खो दी थी, ये भैंस उसकी कमाई का जरिया थी. एक बेटे को खोने का दर्द कोई नहीं दूर कर सकता। लेकिन सोनू सूद और नीति गोयल ने उन्हें भैंस दिलवाई ताकि वो अपना जीवन यापन और अपने बच्चों की देखभाल कर सकें'। इस ट्वीट में भैंस की तस्वीरें भी शेयर की गई।
ये भी पढ़ें…बदल गया नियम: व्यापार करने वाले जान लें, वरना हो जाएगी परेशानी
सोनू ने दिया रिप्लाई
इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'मैं अपनी पहली कार खरीदने पर भी इतना खुश नहीं था जितना आपके लिए भैंस खरीद कर हूं. जब मैं बिहार आऊंगा को भैंस का ताजा दूध पियूंगा'। सोनू के रीट्वीट के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
आपको बता दें, कि बीते दिनों कपिल शर्मा ने लॉक डाउन के बाद शो की शुरुआत सोनू सूद के साथ हुई थी। जिसमें सोनू सूद ने अपने काम को ले कर आई बातें बताई, और लोगों के प्रति अपनी अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
�