पॉजिटिव हैं कंगना: मुश्किल वक्त में भी डट कर खड़ी, childhood तस्वीर की शेयर
बॉलीवुड की पंगा गर्ल के नज़रों में जो एक बार आ जाता हैं फिर वो बच नहीं पाता। फिर चाहे हो कोई बॉलीवुड स्टार हो या फिर राजनीति से जुड़ा कोई मंत्री। कंगना ने ये साबित कर दिया हैं वो किसी से नहीं डरने वाली।;
बॉलीवुड की पंगा गर्ल के नज़रों में जो एक बार आ जाता हैं फिर वो बच नहीं पाता। फिर चाहे हो कोई बॉलीवुड स्टार हो या फिर राजनीति से जुड़ा कोई मंत्री। कंगना ने ये साबित कर दिया हैं वो किसी से नहीं डरने वाली।
ट्विटर वार से बढ़ा विवाद
एक ट्विटर वार से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि BMC ने कंगना के ड्रीम ऑफिस को ही निशाना बना दिया। जिसके बाद कंगना ने भी ऐलान कर दिया हैं वो किसी भी नेता से नहीं डरती। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंगना इस मुश्किल वक़्त में भी खुद को संभाले हुए हैं। मुश्किलों में मुस्कुराने की कला उनमें है। विवादों के बीच कंगना ने अपनी एक चाइल्डहुड फोटो शेयर की है और पॉजिटिव कैप्शन भी लिखा है।
कंगना ने शेयर की तस्वीर
आपको बता दें, कंगना ने ट्विटर पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपनी एक दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। दोनों सहेलियां सब्ज झाड़ियों के आगे स्कूल ड्रेस में खड़ी हैं और पोज देती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें:कंगना होंगी ताकतवर: सब देखते रहे जाएंगे हिम्मत, अभिनेत्री के पंडित ने कही ये बात
लिखा पॉजिटिव कैप्शन
इस प्यारी तस्वीर को देख आप को भी अपने स्कूल के दिन याद आ गए होंगे। तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने एक पॉजिटिव कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने स्माइलिंग इमोजी के साथ लिखा- दिमाग में एक शोर होता है, दिमाग चलाक होता है, जबकी भावनाएं अनुभवरहित और सूक्ष्म होती हैं। इसलिए कभी भी अपने दिमाग को अपनी भावनाओं पर हावी ना होने दें। आपके दिल की गहराइयों में जो नन्हें से नाजुक भाव हैं उन्हें थाम कर रखिए, जिन्हें आपके दिमाग की दलीलें और भय दफन करने की ओर ले जा रहे हैं। चाहें आपके मनोभाव कितने ही बचकाने या बेतुके क्यों ना लगें, उन्हें इजाजत दीजिए कि वे धीरे-धीरे आपको दिशा देते रहें।
ये भी पढ़ें:आया सुशांत का वीडियो: हर किसी के आँखों में आए आँसू, कही ये दिल छू लेने वाली बात
ऑफिस को किया तबाह
आपको बता दें, जब से कंगना के ऑफिस पर BMC का बुलडोज़र चला हैं तब से उनके समर्थन में कई लोग आगे आए हैं और twitter पर उनके नाम से हैश टैग भी चलने लगे हैं। वही उनके फैन्स के साथ कई राजनेता तो कई बॉलीवुड स्टार्स भी उनका समर्थन करते देखे गए। ये मामला अभी ठंडा हुआ नहीं कि अब उनपर ये इलज़ाम लगाए जा रहे हैं कि कंगना का भी ड्रग्स कनेक्शन है और उसकी जांच की जाएगी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।