×

आया सुशांत का वीडियो: हर किसी के आँखों में आए आँसू, कही ये दिल छू लेने वाली बात

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग मामला आया हैं, तब से इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ गयी, और अब वो ड्रग मामले में सलाखों के पीछे 14 दिन की सज़ा काट रहीं हैं।  

Monika
Published on: 11 Sept 2020 3:13 PM IST
आया सुशांत का वीडियो: हर किसी के आँखों में आए आँसू, कही ये दिल छू लेने वाली बात
X
निर्देशक ने पोस्ट की सुशांत की विडियो (file photo )

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग मामला आया हैं, तब से इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ गयी, और अब वो ड्रग मामले में सलाखों के पीछे 14 दिन की सज़ा काट रहीं हैं।

निर्देशक का इमोशनल पोस्ट

इसी बीच केदारनाथ निर्देशक अभिषेक कपूर ने शुक्रवार को एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। यह पोस्ट तीन साल पहले 11 सितंबर का बताया जा रहा हैं, जब निर्सुदेशक ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ की फिल्म शुरू की थी।

केदारनाथ के सेट से

आपको बता दें ,निर्देशक अभिषेक ने एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें केदारनाथ के सेट से सुशांत की विडियो सामने आई हैं। वीडियो शेयर करते हुए निर्देशक ने एक्टर के बारे में कहां की, काश सुशांत यह देख सकें कि उन्हें अपने प्रशंसकों से कितना प्यार मिल रहा है और वे कैसे "यू न्याय लाने के लिए लड़ रहे हैं।"

ये भी पढ़ेंः कंगना के समर्थन में आये अमित जोगी, फिर हाथ जोड़ कर मांगी माफी, ये है वजह

फंस मांग रहे जस्टिस

“हमारा आखिरी डांस एक साथ,जो 3 साल पहले ,केदारनाथ में हुआ था। मेरे पास वे सभी यादें आज भी ताज़ा हैं भाई .. मैं आपको कैसे बताऊ कि आप उर सभी प्रशंसकों के कितने प्यारे थे। निर्देशक ने आगे कहां ‘मैं जानता हूं कि आप यूं ही नहीं गए । उनके प्रशंसक जस्टिस पाने के लिए लड़ रहे हैं .. उन्होंने दुनिया को भी उलट पलट कर दिया हैं। ”

ये भी पढ़ेंः रिया ‘राजनीति क्वीन’: चुनाव का नया मुद्दा, पश्चिम बंगाल तक ले पहुंची कांग्रेस

मुख्य रोल में

आपको बता दें,2013 की उत्तराखंड बाढ़ की पृष्ठभूमि में सेट केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे।अभिषेक कपूर ने यह भी साझा किया कि कैसे सुशांत अपने आस-पास शांत माहौल बनाए रखते थे वो बस इतना कहते ‘ जाने दो सर, काम बोलेगा '।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story