Bollywood Films: पठान ही नहीं इन फिल्मों ने भी बिना स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, देखिये ये लिस्ट
Bollywood Films Hit without Story: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मे रहीं हैं जो बिना किसी स्टोरी लाइन के हिट साबित हुईं हैं। आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों की बात करेंगे।;
Bollywood Films Hit without Story (Image Credit-Social Media)
Bollywood Films Hit without Story: फिल्म पठान को लेकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। शाहरुख़ खान के स्टारडम की वजह से जहाँ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है वहीँ अगर बात करें फिल्म की स्टोरी की तो फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं है। फिल्म के लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने की वजह है किंग खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं साथ ही उनका क्रेज और फैन बेस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए काफी वजहें दी हैं। लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मे रहीं हैं जो बिना किसी स्टोरी लाइन के हिट साबित हुईं हैं। आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों की बात करेंगे। जिनके हिट होने की वजह उनकी कहानी नहीं रही।
बॉलीवुड फिल्म्स जो बिना स्टोरी लाइन के हुईं हिट
बॉलीवुड में अक्सर ऐसी फिल्में बनती रहीं हैं जिनका कोई सर पैर नहीं होता जिसके चलते कुछ तो बुरी तरह फ्लॉप हो जातीं हैं लेकिन वहीँ कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं हैं जो बिना किसी कहानी के हिट भी हुईं हैं। इनके हिट होने की वजह उनकी स्टार कास्ट ही रही है। जैसा की शाहरुख़ की पठान के साथ भी हो रहा है। फिल्म को रिलीज़ हुए अभी दो दिन ही बीते हैं लेकिन लोगों में इस फिल्म और बादशाह खान के क्रेज के चलते यही लग रहा है कि फिल्म हिट है।
हाउसफुल (Housefull)
साजिद खान की फिल्म अक्सर क्रटिक्स को हैरान कर जातीं हैं। उनकी कॉमेडी में कोई खास दम भी नहीं होता लेकिन बेहतर स्टार कास्ट के चलते उनके फिल्म के टिकट्स बिक जाते। ऐसा ही कुछ हुआ हाउसफुल के साथ भी।
नो एंट्री (No Entry)
सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान के साथ जब नो एंट्री सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो हर किसी को यही लगा था कि फिल्म में कुछ बात होगी लेकिन बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान और फरदीन खान की ओवरएक्टिंग ने यहाँ भी कई लोगों को निराश किया लेकिन फिर भी अनिल कपूर की कॉमिक टाइमिंग के चलते बिना किसी कहानी के भी फिल्म हिट साबित हुई।
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर भी एक हिट फिल्म थी जिसकी कहानी का कोई सर पैर नहीं था लेकिन फिल्म हिट साबित हुई।
एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)
फिल्म एक था टाइगर शायद बॉलीवुड की सबसे खराब जासूसी फिल्म थी, फिल्म सलमान खान के स्टारडम और एक्शन सीन्स के चलते एक हिट फिल्म साबित हुई। वैसे सलमान की अक्सर फिल्में हिट उनके स्टारडम के चलते ही हुईं हैं।