Shahrukh Khan Video: शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के दर पर माथा टेका, पठान की रिलीज से पहले लिया आशीर्वाद

Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान रविवार देर रात मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे और अपनी आने वाली फिल्म पठान की सफलता के लिए प्रार्थना की।

Update: 2022-12-12 04:37 GMT

Shahrukh Khan (Image Credit-Social Media)

Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इस समय अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं कुछ दिन पहले मक्का से उनके तस्वीरीं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं वहीँ अब किंग खान मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे। रविवार देर रात शाहरुख़ को वह देखकर हर कोई ख़ुशी से झूम उठा। उनकी फिल्म नए साल में आने को तैयार है। वहीँ जहाँ शाहरुख़ अपनी फिल्म के लिए दुआ मांग रहे हैं दूसरे ओर सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है।

शाहरुख़ खान ने किये मां वैष्णो देवी के दर्शन 

शाहरुख़ खान रविवार देर रात मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे और अपनी आने वाली फिल्म पठान की सफलता के लिए प्रार्थना की। दरअसल बादशाह खान की फिल्म का लोग जनकर विरोध कर रहे हैं और शायद इसी के चलते एक्टर भगवान से विनती करने पहुंचे थे। वहीँ 2 दिसंबर को शाहरुख़ मक्का भी गए थे। जहाँ सोशल मीडिया पर चल रहे बॉलीवुड के बहिष्कार के मद्देनज़र ज़्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला प् रहीं हैं वहीँ अब शाहरुख़ को भी अपनी फिल्म के फ्लॉप होने का डर सताने लगा है।

वहीँ अब ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड को अपनी फिल्मों की चिंता सताने लगी है जिसके चलते एक वर्ग को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले एक्टर आमिर खान जिन्होंने एक्टिंग से सन्यास लेने की घोषणा कर के सभी को हैरान कर दिया था उन्होंने भी अपने ऑफिस में कलश पूजा का आयोजन किया था। जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। वहीँ शाहरुख़ की फिल्म पठान का एक गाना भी आज रिलीज़ हुआ है। फिलहाल शाहरुख़ अपने कुछ साथियों के साथ रविवार देर रात मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे और मां के दर्शन भी किये। वहीँ खबर है कि वो इससे पहले देर रात को कटरा स्थित एक होटल पहुंचे थे और कुछ देर आराम करने के बाद वाहन में सवार होकर न्यू ताराकोट मार्ग से आदिकुंवारी चले गए।

इसके बाद शाहरुख़ बैटरी कार में सवार होकर भवन पहुंचे। वो रात को 11:30 बजे वैष्णो देवी भवन पहुंचे और सीधे मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा में चले गए। उन्होंने माँ के चरणों में माथा टेका वो वो वहां से आज मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे। वहीँ इस दौरान शाहरुख ने अपने चेहरे को मास्क से छुपाया हुआ था।

Tags:    

Similar News