20 साल की हुईं Nysa Devgan, मां काजोल ने अनसीन फोटो शेयर कर लिखा प्यार-भरा नोट
Nysa Devgn Birthday: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज अपना 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें उनकी मां काजोल ने बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। आइए आपको दिखाते हैं।;
Nysa Devgn Birthday: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज यानी 20 अप्रैल 2023 को अपनी 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर न्यासा की मां व एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न्यासा और अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने एक प्यार-भरा नोट भी लिखा है। आइए आपको दिखाते हैं।
काजोल शेयर की न्यासा देवगन की अनसीन तस्वीर
दरअसल, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और न्यासा की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में न्यासा और काजोल व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों मां-बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। बता दें कि न्यासा और काजोल की ये तस्वीर मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, ''यह हम और हमारी हमेशा की कहानी है। तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर, माइंड और तुम खूबसूरत दिल। लव यू बेबी गर्ल। तुम यूं ही मुस्कुराओ हसो और हमेशा मेरे साथ रहो।’
न्यासा के पापा अजय देवगन ने भी किया विश
काजोल ही नहीं, बल्कि अपनी लाडली बेटी न्यासा को अजय देवगन ने भी विश किया है। अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय और न्यासा ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मेरी प्यारी बेटी आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।''
कब हुआ था न्यासा का जन्म
बता दें कि काजोल और अजय देवगन फरवरी 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे और अप्रैल 2003 में न्यासा का जन्म हुआ था, वहीं साल 2010 में कपल बेटे युग के पेरेंट्स बने थे। निसा ने अपनी पढ़ाई सिंगापुर में की है। भले ही उन्होंने फिल्मों में एंट्री न ली हो, लेकिन वह अक्सर अपने लुक और फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि, न्यासा के फैंस चाहते हैं कि वह फिल्मों में एंट्री करें, लेकिन न्याजा का ऐसा कोई इरादा नहीं है।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब अजय देवगन से पूछा गया था कि क्या उनके बच्चे फिल्मों में काम करना चाहते हैं। इस पर अजय ने कहा था, 'मेरे बेटे युग ने अभी हिंदी फिल्में देखनी शुरू की है, लेकिन मेरी बेटी न्यासा अभी भी हमारी फिल्में नहीं देखती। उसे फिल्म देखने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, अभी तक तो नहीं और आगे का मैं कुछ कह नहीं सकता हूं।''