Bell Bottom : लीक हुई अक्षय कुमार की बेल बॉटम, रिलीज से पहले ही लगा तगड़ा झटका
Bell Bottom : अक्षय कुमार की बेल बॉटम फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, इसे लेकर चौंका देने वाली खबर आ रही है।
Bell Bottom : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की बेल बॉटम फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, इसे लेकर चौंका देने वाली खबर आ रही है। अक्षय कुमार की ये फिल्म लीक हो गई है। और तो और ये फिल्म ऑनलाइन डाउनलोडिंग के लिए भी बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। ऐसे में अब फिल्म की स्टार कास्ट और मेकर्स के लिए ये एक बुरी खबर है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) फिल्म गुरुवार, 19 अगस्त को रिलीज कर दी गई है। एक तरफ जहां फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं अब इस फिल्म के लीक होने से मेकर्स की परेशानियां बढ़ गई हैं।
ओटीटी पर रिलीज करने की जगह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज
दरअसल कोरोना महामारी के बीच फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की जगह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया था। वहीं अब फिल्म ऑनलाइन लीक होने की वजह से डाउनलोड के लिए भी फ्री में उपलब्ध है। साथ ही ये स्पाई-थ्रिलर पायरेटेड साइट्स पर HD फॉर्मेट में उपलब्ध है।
बेल बॉटम फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार ने एक इंटेलिजेंस एजेंट की भूमिका का किरदार निभाया है। जिसमें उनका कोडनेम बेलबॉटम है। इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अक्षय कुमार का ये किरदार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
फिल्म के रिलीज होने से पहले एक इंटरव्यू में अक्षय से पूछा गया था कि, उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते की जगह रक्षा बंधन का हफ्ता क्यों चुना? तो इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने जवाब दिया, देखो, ये मेरी कॉल नहीं है। श्री वाशु भगनानी, जो फिल्म के निर्माता हैं, वो ये सब देखते हैं। इसलिए मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे लगता है, वाशुजी के अनुसार, 19 अगस्त बहुत बेहतर है। वे अनुभवी लोग हैं, वे बहुत बेहतर जानते हैं। लेकिन अब फिल्म लीक होने से मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ गया।