Animal के मेकर्स को लगा झटका, इन सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-11-29 15:11 IST

Ranbir Kapoor Animal: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। वहीं पूरी कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जमकर मेहनत कर रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो यहां भी मेकर्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इन सब के बावजूद 'एनिमल' के मेकर्स को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन इस सर्टिफिकेट के बाद भी संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है और फिल्म में कुल 6 बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।

डिलीट होंगे 'एनिमल' के ये सीन्स

फिल्म में सेंसर बोर्ड ने जिन सीन्स पर कैंची चलाई है, उनमें रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर का रोमांटिक सीन है, जिसे छोटा करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा हिंदी के शब्द के कुछ शब्दों में भी बदलाव करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने रश्मिका और रणबीर के इंटीमेट सीन्स की लेंथ को कम करने के लिए कहा गया है। वहीं एक पॉइंटर ने कैरेक्टर का नाम रिवील करते हुए विजय और जोया के इंटीमेसी वाले क्लोज अप शॉट्स को भी काट कर मॉडिफाई करने के लिए कहा गया है। वहीं सारे अपशब्द हटवाए गए। जहां-जहां गालियां और भद्दे शब्द है, उन्हें सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया है। इन सब के अलावा सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से हिंदी शब्द वस्त्र को कॉस्ट्यूम से बदलने का आदेश दिया है। बता दें कि फिल्म में ऐसे काफी सीन्स है, जो कि बेहद हिंसक है इसलिए ‘एनिमल’ को 18 साल की उम्र से कम के लोग नहीं देख पाएंगे।

Full View

रिलीज से पहले 'एनिमल' ने की करोड़ों की कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने 29 नवंबर 2023 की सुबह तक एडवांस बुकिंग में 13.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब तक फिल्म के 8,850 शोज के लिए 5,04,078 टिकटें बिक चुकी हैं। ऐसे में अगर देखा जाए तो फिल्म अपने ओपनिंग डे पर काफी तगड़ी कमाई कर सकता है। हालांकि, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि फिल्म की ओपनिंग कैसी रहती है। फिल्म की कास्ट की बात करें, तो फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और शक्ति कपूर अहम भूमिका में हैं।


विक्की की फिल्म के साथ क्लैश होगी रणबीर की एनिमल

बता दें कि विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और रणबीर कपूर की 'एनमिल' 1 दिसंबर 2023 को एक साथ रिलीज हो रही है। हाल ही में 'सैम बहादुर' के टीजर लॉन्च इवेंट पर विक्की कौशल से फिल्मों के क्लैश के बारे में सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था- ''मेरे ख्याल से उस फ्राइडे को हम दोनों अपनी फिल्मों को ऑडियंस को सौंप देंगे। ये दिन हमसे ज्यादा ऑडियंस के लिए खास होगा। आज कल के दौर में इंडस्ट्री की तरह हम एक ही दिन में ऑडियंस को कई फिल्मों के आप्शन दे रहे हैं और इसी तरह ये इंडस्ट्री अब फल-फूल भी रही है।''

Tags:    

Similar News