नॉन बेलेबल वारंट मिलने के बाद कोर्ट पहुंचे संजय दत्त, मिली राहत

Update: 2017-04-17 13:01 GMT

मुंबई : फिल्म स्टार संजय दत्त चेक बाउंस मामले में दो दिन पहले जारी हुए गिरफ्तारी वारंट पर कोर्ट में हाजिर हुए। इसके बाद कोर्ट ने वारंट रद्द कर दिया। संजय अंधेरी कोर्ट के मजिस्ट्रेट सी.वी. पाटिल के सामने अपने वकीलों के साथ पहुचें और अपना पक्ष रखा।

ये भी देखें :28 साल पुराने ट्रिपल मर्डर केस में पूर्व RJD सांसद शहाबुद्दीन को कोर्ट ने किया बरी

गौर्तालाबा है कि वर्ष 2013 में फिल्म निर्माता शकील नूरानी ने संजय के विरुद्ध चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था। नूरानी का आरोप है कि संजय ने उनकी फिल्म ‘जान की बाजी’ में काम करने के लिए पैसे लिए थे लेकिन उन्होंने काम नहीं किया। इसके बाद जब मैंने पैसे वापस मांगे तो गैगस्टर्स से धमकी मिली। मुझे जो चेक दिया गया वो भी पैसे न होने के चलते बाउंस हो गया आखिर में मैंने कोर्ट की शरण ली।

7 फरवरी को संजय को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके बाद 15 अप्रैल को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया।

Tags:    

Similar News