हॉलीवुड में भी दिखेगा दीपिका का अपना अंदाज, लगाएंगी फिल्म में इंडियन इंग्लिश का तड़का
बॉलीवुड के स्टार के लिए हॉलीवुड फिल्मों में काम करना गर्व की बात होती है। जब वे हॉलीवुड में काम करते हैं तो सबकुछ बदल जाता है। यहां तक कि उनका प्रोनन्शिएशन (उच्चारण) तक बदल जाता है। लेकिन कुछ स्टार तो अपने स्टाइल को किसी भी हालत में चेंज करने को तैयार नहीं होते हैं। ऐसे ही स्टार में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। वे चाहे हॉलीवुड या बॉलीवुड कहीं भी रहे अपने अंदाज और स्टाइल से समझौता नहीं करती है। उन्होंने अपने इसी अंदाज को हॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया। जब बात फिल्म में इंग्लिश डॉयलॉग्स की आई तो उन्होंनें हॉलीवुड स्टार की तरह इंग्लिश नहीं बोली।
वहीं दीपिका का मानना है कि हमने इतने सालों तक ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश प्रोनन्शिएशन अपनाया है और हम उसका पालन भी करते हैं और अब समय है कि विश्व भारत के प्रोनन्शिएशन का पालन करें।
देखिए फिल्म का ट्रेलर...
https://www.facebook.com/DeepikaPadukone/videos/1074841485962668/
दीपिका ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की इंग्लिश डबिंग इंडियन प्रोनन्शिएशन के साथ की है। फिल्म में उनके साथ विन डीजल भी हैं।
इसमें दीपिका एक इंडिय़न गर्ल के रोल में हैं और यह उनके लिए काफी गर्व की बात है। फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इस भूमिका के लिए उन्हें अपने अंदर कुछ नहीं बदलना पड़ा।